Allahabad High Court ने अयोग्य ठहराए गए BJP विधायक की सजा पर लगाई रोक, मुजफ्फरनगर दंगों के एक मामले में मिली थी सजा

Spread the love

खतौली में उपचुनाव से पहले यहां की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के एक मामले में अयोग्य ठहराए गए बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की सजा पर रोक लगा दी है। मुजफ्फरनगर की स्पेशल कोर्ट ने 11 अक्तूबर को विक्रम सैनी को दोषी करार देते हुए उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। दो साल की सजा मिलने की वजह से उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसके चलते खतौली की इस सीट पर 5 दिसंबर को विधानसभा का उपचुनाव होना है।

मुजफ्फरनगर  दंगे में 60 लोगों की हुई थी मौत

कोर्ट ने हत्या के प्रयास के आरोप से सभी आरोपियों को बरी कर दिया था. मुजफ्फरनगर के दंगे पड़ोसी जिलों में भी फैल गए. इसमें 62 लोग मारे गए थे और 60 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए थे.

पांच दिसंबर को खतौली सीट पर होना है  उपचुनाव

मुजफ्फरनगर की एक अदालत द्वारा बीजेपी विधायक विक्रम सैनी को सजा सुनाए जाने के लगभग एक महीने बाद उनके निर्वाचन क्षेत्र खतौली को रिक्त घोषित कर दिया गया था. इस सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव होना है. उपचुनाव के लिए बीजेपी ने रालोद के मदन भैया के खिलाफ सैनी की पत्नी राजकुमार सैनी को मैदान में उतारा है. राज्य की ओर से पेश शासकीय अधिवक्ता अंकित श्रीवास्तव ने सजा स्थगित करने की प्रार्थना का विरोध किया.

ट्रायल कोर्ट के फैसले को दी थी चुनौती

दरअसल ट्रायल कोर्ट ने सजा सुनाए जाने के बाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल करने तक अंतरिम जमानत दी थी. स्पेशल कोर्ट से दो साल की सजा सुनाए जाने के  खिलाफ विक्रम सैनी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच ने नियमित जमानत को मंजूर किया था.

4 नवंबर को रद्द हुई विधानसभा सदस्यता

मुजफ्फरनगर जिले की खतौली सीट से बीजेपी के टिकट पर विक्रम सैनी विधायक निर्वाचित हुए थे. मुजफ्फरनगर की स्पेशल कोर्ट ने 11 अक्टूबर को विक्रम सैनी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. 2 साल की सजा मिलने की वजह से 4 नवंबर को उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें : History of November 20 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 283 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Drishyam 2 इस वीकेंड छू सकती है 50 करोड़ का आंकड़ा, दूसरे दिन 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन

Sun Nov 20 , 2022
Spread the loveदृश्यम 2′ (Drishyam 2) सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दे चुकी है। अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित अजय देवगन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। दृश्यम 2 में अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू और श्रिया सरन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई और […]

You May Like