अमरनाथ हादसा : 15000 लोगों को निकाला गया, 40 लापता, बचाव में जुटे MI-17 हेलीकॉप्टर..

Spread the love

अमरनाथ गुफा के नजदीक बादल फटने से हुए हादसे के दूसरे दिन भी राहत बचाव का कार्य जारी है। अब तक 15 हजार तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बचाव अभियान में बीएसएफ के MI-17 हेलीकॉप्टर को लगाया गया है। फंसे हुए घायल तीर्थयात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा रहा है। घायलों को नीलगढ़ हेलीपैड बालटाल से बीएसएफ कैंप श्रीनगर तक पहुंचा रहा है। जिससे उनका अस्पताल में उपचार किया जा सके।

दरअसल एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा कि हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। 40 लोग अभी भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि भूस्खलन नहीं, लेकिन बारिश जारी है, हालांकि बचाव कार्य में कोई दिक्कत नहीं है।

बचाव कार्य में 100 से अधिक बचावकर्मियों के साथ एनडीआरएफ की 4 टीमें मौके पर तैनात हैं। भारतीय सेना, एसडीआरएफ, सीआरपीएफ और अन्य बचाव दल को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि बादल फटने से प्रभावित इलाकों के पास लगातार मलबा साफ किया जा रहा है और लापता लोगों की तलाश जारी है।

 429 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shivpal Yadav ने कहा अखिलेश यादव में नहीं है राजनैतिक परिपक्वता, इससे पहले ओम प्रकाश राजभर ने भी AC कमरे से निकलने की दी थी नसीहत

Sat Jul 9 , 2022
Spread the loveShivpal Yadav : यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के राजनैतिक परिपक्वता पर सवाल उठाएं हैं। इससे पहले हाल ही में सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव की कार्यशैली पर सवाल उठाया था। राजभर ने अखिलेश को नसीहत […]

You May Like