Amartya Sen ने “बंग विभूषण” सम्मान लेने से किया इन्कार, आज दिया जायेगा बंगाल का सर्वोच्च सम्मान

Spread the love

Amartya Sen : नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन (Amratya Sen) पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘बंग विभूषण’ ग्रहण नहीं करेंगे। उनके परिवार के सूत्रों ने रविवार को ये जानकारी दी। इस संबंध में सेन ने पहले ही राज्य सरकार को सूचित भी कर दिया था।

Partha Chatterjee Effect? Nobel laureate Amartya Sen REJECTS Mamata  Banerjee's Banga Vibhushan honour | India News | Zee News

88 वर्षीय नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने ‘बंग विभूषण’ सम्मान को लेने से इनकार कर दिया है। यह विशेष सम्मान पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से दिया जाता है। बताया जा रहा है कि सेन ने राज्य सरकार के अधिकारियों को जुलाई के पहले हफ्ते में ही सूचना पहुंचा दी थी कि पुरस्कार वितरण समारोह के समय वह भारत में नहीं होंगे।

West Bengal Govt. - Manna Media Hub

 बंग विभूषण सम्मान दूसरों को दिया जाए –

Amartya Sen : गौरतलब है कि पुरस्कार समारोह का आयोजन सोमवार यानी आज कोलकाता में होना है। परिवार के एक सदस्य ने पीटीआई को बताया, “88 वर्षीय नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन इस समय यूरोप में हैं।”

Image

बंगाल सरकार की ओर से ये पुरस्कार सोमवार को कोलकाता में दिए जाने वाले हैं। सेन के परिवार की एक सदस्य ने बताया कि वह इस समय यूरोप में हैं। सेन की बेटी अंतरा देव सेन ने कहा कि उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं और वह चाहते हैं कि बंग विभूषण सम्मान दूसरों को दिया जाए।

Antara Dev Sen - Wikiwand

Amartya Sen : इससे पहले वाम मोर्चा ने नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन और अभिजीत विनायक सेन सहित अन्य बुद्धिजीवियों से पुरस्कार न लेने की अपील की थी। विपक्षी दल ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और राज्य सरकार को भ्रष्ट करार दिया था।

Image

बंगाल सरकार की ओर से बंग विभूषण पुरस्कार के लिए अमर्त्य सेन को नामित किया गया था और शनिवार को उनके नाम की घोषणा की गई। मालूम हो कि बंग विभूषण सम्मान पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में सेवाओं का सम्मान करने के लिए दिया जाता है।

Amartya Sen and his contribution to welfare economics - Education Today News

Amartya Sen : कोलकाता के तीन प्रमुख फुटबॉल क्लबों ईस्ट बंगाल, मोहन बागान और मोहम्मडन के प्रमुखों को बंग विभूषण सम्मान दिया जाएगा। साथ ही अभिजीत विनायक बंद्योपाध्याय को सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा एसएसकेएम अस्पताल को यह सम्मान दिया जाना है। यह पहली बार है जब किसी संस्थान को सम्मानित किया जा रहा है। मालूम हो कि तक अमला शंकर, महाश्वेता देवी, संध्या मुखर्जी, सुप्रिया देवी और मन्ना दे जैसी हस्तियों को यह सम्मान मिल चुका है।

यह भी पढ़ें : Delhi को फूड हब बनाने जा रही केजरीवाल सरकार, मजनू का टीला और चांदनी चौक से होगी शुरुआत

 470 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Purvanchal Expressway पर दो बसों की भीषण टक्कर में 8 की हुई मौत और 36 घायल

Mon Jul 25 , 2022
Spread the lovePurvanchal Expressway : हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस में सड़क हादसे में 6 कावड़ियों की मौत हो गई थी। और आज यूपी के बाराबंकी जिले से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा […]

You May Like