Nancy Pelosi के ताइवान दौरे को लेकर एक बार फिर आमने-सामने आए अमेरिका और चीन, शुरु हुआ धमकियों का सिलसिला

Spread the love

Nancy Pelosi : नैंसी पेलोसी के एशिया दौरे (Nancy Pelosi Asia Tour) को लेकर लगाई जा रही अटकलों को आखिरकार अमेरिका ने विराम दे दिया है। अमेरिका ने नैंसी के ताइवान दौरे का ऐलान कर दिया है। चीन की सभी धमकियों को दरकिनार कर नैंसी पेलोसी मंगलवार को ताइवान जा रही हैं। उनकी सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम भी कर दिए गए हैं। इस ऐलान के साथ व्‍हाइट हाउस ने ये भी साफ कर दिया है कि चीन इस दौरे पर कोई भी गलती न करे तो उसके लिए अच्‍छा होगा।

Image

व्‍हाइट प्रवक्‍ता ने कहा है कि नैंसी को पूरा हक है कि वो एक आजाद राष्‍ट्र ताइवान की यात्रा करें। ऐसे में चीन का कोई भी गलत कदम उसको मुश्किल में डाल सकता है। वहीं चीन ने अपने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर नैंसी और अमरीका को धमकाने के लिए एक वीडियो पोस्‍ट किया है। इस वीडियो में चीन के युद्धपोत जिनमें गाइडेड मिसाइल डिस्‍ट्रोयर दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में एक संदेश भी दिया गया है। इसमें लिखा है कि चीन किसी भी घुसपैठिये को दफ्न करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Taiwan holds massive Han Kuang military drills as tensions with China build  - CNN

ताइवान को लेकर एक बार फिर अमेरिका और चीन आमने सामने –

Nancy Pelosi : यूक्रेन युद्ध के बीच एक नया तनाव का मोर्चा दुनिया में तैयार हो रहा है। यह तनाव अगर सामने आया तो अब तक दुनिया में हुए टकरावों पर भारी पड़ सकता है। जी हां, ताइवान को लेकर एक नए पैटर्न की राजनीति करवट लेती दिख रही है क्योंकि इस पर अमरीका और चीन एक बार फिर आमने-सामने आते दिख रहे हैं। अमरीकी संसद के सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी मंगलवार को ताइवान की यात्रा पर जा रही हैं। इस पर चीन भड़का हुआ है। उसने कहा कि अगर वो ताइवान जाती हैं तो चीनी सेना चुप नहीं बैठेगी। चीन ने घुड़की के लहजे में बताया कि फिर मत कहना कि चेतावनी नहीं दी थी। उधर चीन की धमकी पर अमरीका का भी बयान सामने आया है।

Taiwan President appoints a new PM

दरअसल, चीन की धमकियों के बावजूद नैन्सी पेलोसी अधिकारियों के साथ ताइवान यात्रा पर जाएंगी। पेलोसी चार एशियाई देशों की यात्रा कर रही हैं, सबसे पहले वह सिंगापुर पहुंचीं हैं। इसके बाद ताइवान की संभावित यात्रा पर तिलमिलाए चीन ने अमरीका को चेतावनी दी है। इसके बाद चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि चीन अमरीका को फिर से चेतावनी देना चाहता है कि अगर पेलोसी ताइवान गईं तो पीपुल्स लिबरेशन आर्मी खाली नहीं बैठेगी।

Image

Nancy Pelosi : चीन के आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया कि चीन निश्चित रूप से अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए दृढ़ और मजबूती भरा जवाबी कदम उठाएगा। अमरीका को एक-चीन सिद्धांत और यूएस-सिनो विज्ञप्ति पर अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के वादे का पालन करना चाहिए। यह भी कहा गया कि अमरीकी सरकार में तीसरी नंबर की अधिकारी’ के रूप में पेलोसी की ताइवान की यात्रा ‘गंभीर राजनीतिक प्रभाव का कारण बनेगी।

 597 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttar Pradesh : 400 किमी लंबे कोटा-चंबल एक्सप्रेसवे को मिली मंजूरी, इसी साल के आखिर में शुरु हो जायेगा निर्माण कार्य

Tue Aug 2 , 2022
Spread the loveUttar Pradesh : इटावा को एक और एक्सप्रेस वे की सौगात मिलने जा रही है। जिले भर तीन एक्सप्रेस वे की कनेक्टिविटी होगी। कोटा चंबल एक्सप्रेस वे को इटावा के नगरिया सरावा के पास बुंदेलखंड खण्ड एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा। सांसद रामशंकर कठेरिया के अनुरोध पर नितिन गडकरी […]

You May Like