PM Modi In US: अमेरिकी कंपनी एप्लाइड मटेरियल्स करेगी भारत में बड़ा निवेश, PM Modi के साथ बैठक में CEO का ऐलान

Spread the love

PM Modi In US: पीएम नरेंद्र मोदी इस समय संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी आधिकारिक राजकीय यात्रा पर हैं। इस दौरान एक के बाद अमेरिकी उद्योगपति और कंपनी की सीईओ से मिल रहे हैं। टेस्ला और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क समेत कई दूसरी कंपनी की सीईओ से मिलने के बाद मोदी ने अमेरिका की बड़ी चिप बनाने वाली कंपनी एप्लाइड मटेरियल्स के प्रेसिडेंट और सीईओ गैरी डिकर्सन से मुलाकात की है।

Tesla will be in India soon: Here's what 'Modi fan' Elon Musk has said  about PM Modi, energy investment | Mint

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद डिकर्सन ने भारत में इनोवेशन सेंटर खोलने का ऐलान किया। इससे भारत में चिप बनाने का रास्ता साफ होगा। साथ ही चीन समेत दूसरे देशों पर निर्भरता खत्म होगी। मोदी से मुलाकात के बाद डिकर्सन ने कहा कि यह भारत का समय है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही भारत में एक इनोवेशन सेंटर की घोषणा करेंगे जो उपकरणों में नवाचार पर ध्यान केंद्रित करेगा। हमें पूरा विश्वास है कि भारत के साथ मिलकर काम करके हम जबरदस्त सफलता हासिल कर सकते हैं।

भारत के पास असाधारण प्रतिभा

उन्होंने आगे कहा कि हम स्वीकार करते हैं कि भारत एक विश्वसनीय भागीदार है। भारत के पास मौजूद समय में असाधारण प्रतिभा है, जिसकी दुनिया भर के कई देशों ने सराहना की है। उन्होंने कहा, “यह भारत के लिए अविश्वसनीय विकास का समय है। आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने भारत-यूएसए 5वीं वाणिज्यिक वार्ता 2023 के दौरान सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। गैरी डिकर्सन की यह घोषणा उस दिशा में बढ़ता हुआ एक और कदम है।

जीई को ग्रीन एनर्जी में निवेश का आमंत्रण मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लॉरेंस कल्प को भारत के विमानन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित किया। राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ मोदी की द्विपक्षीय वार्ता से पहले हुई चर्चा में, प्रधान मंत्री ने भारत में विनिर्माण के लिए दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के लिए जीई की सराहना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनरल इलेक्ट्रिक के सीईओ एच. लॉरेंस कल्प, जूनियर के साथ बैठक के बाद भारत में विनिर्माण की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के लिए जीई की सराहना की। साथ ही भारत में जीई के अधिक से अधिक प्रौद्योगिकी सहयोग का आह्वान किया। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री ने जीई को भारत के विमानन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित किया है।

यह भी पढ़ें : http://History of June 22 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

 666 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

PM Modi ने अमेरिकी फर्स्ट लेडी को दिया 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड, राष्ट्रपति बाइडेन को भेंट की खास चीजें

Thu Jun 22 , 2023
Spread the loveवाशिंगटन: अमेरिका के राजकीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइ़डेन से मुलाकात की है। इसके बाद पीएम मोदी गिफ्ट एक्सचेंज किए । जिसमें पीएम मोदी ने फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन को एक 7.5 […]

You May Like