अमेरिका की R.Bonney Gabriel बनीं मिस यूनिवर्स, हरनाज संधू ने पहनाया ताज, टॉप 5 में भी नहीं पहुंची दिविता राय

Spread the love

मिस यूनिवर्स 2022 (Miss Universe 2022) का ऐलान कर दिया गया है। इस प्रतियोगिता में भारत का सपना टूट गया है। मिस यूनिवर्स 2022 का ताज अमेरिका की आर. बोनी गैब्रिएल (R.Bonney Gabriel) के सिर सज गया है। दुनियाभर की 84 कंटेस्टेंट्स को मात देते हुए आर बॉनी गेब्रिएल ने यह ताज अपने नाम किया है।

Image

उन्हें भारत की पूर्व विश्व सुंदरी हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने अपना ताज सौंपा हैं। बता दें कि टॉप 3 कन्टेस्टेंट की इस लिस्ट में वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल प्रतियोगिता में पहली रनर अप घोषित की गईं। वहीं डोमिनिकन रिपब्लिक की ऐंडरिना मार्टिनेज दूसरी रनर अप बनीं। वहीं भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहीं दिविता राय (Divita Rai) ने टॉप 16 में तो अपनी जगह बनाई लेकिन टॉप 5 की लिस्ट से वह बाहर हो गईं।

कौन हैं आर बॉनी गेब्रिएल 

बात की जाए आर बॉनी गेब्रिएल के बारे में तो वह अमेरिका के ह्यूस्टन टेक्सास की निवासी हैं. इतना ही नहीं आर बॉनी गेब्रिएल एक पेशेवर फैशन डिजाइनर भी हैं. फैशन डिजाइनिंग के साथ-साथ मॉडलिंग में भी आर बॉनी गेब्रिएल ने अपना जलवा बिखेरा है. मिस यूनीवर्स बनने से पहले आर बॉनी गेब्रिएल मिस यूएस का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।

Image

भारत की दिविता की किस्मत रही खिताब

मिस यूनीवर्स (Miss Universe) प्रतियोगिता में भारत का भी इतिहास काफी पुराना है. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और लारा दत्ता वो अदाकारा हैं, जिनके सिर मिस यूनीवर्स की ताज सजा है. इतना ही नहीं साल 2021 में हरनाज संधू ने भी यह खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है. हालांकि 71वें मिस यूनीवर्स कंपटीशन में भारत की ओर से दिविता राय टॉप 5 में भी अपनी जगह नहीं बना सकीं।

Divita Rai will represent India in Miss Universe 2022 | कौन हैं दिविता राय?  मिस यूनिवर्स 2022 में भारत को करेंगी रिप्रजेंट | Hindi News, Zee Hindustan  Entertainment

यह भी पढ़ें : UP : डार्कवेब के जरिए अमेरिका में प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा, लखनऊ से तीन गिरफ्तार

 265 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nepal विमान हादसे के वक्त फेसबुक लाइव थे यूपी के 4 यात्री, थोड़ी देर में लपटों में तब्दील हुई तस्वीरें

Mon Jan 16 , 2023
Spread the loveनेपाल के पोखरा में रविवार को बड़ा विमान हादसा हुआ था। यहां दुर्घटनाग्रस्त हुए यति एयरलाइंस के विमान में सवार चार यात्री प्लेन क्रैश होने से कुछ मिनट पहले अपने अनुभव शेयर करने के लिए फेसबुक पर लाइव थे। चारों यात्री उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले […]

You May Like