Electoral Bond : Electoral Bond पर अमित शाह का बड़ा बयान, बोले- राजनीति में काला धन खत्म…

Spread the love

Electoral Bond : इलेक्टोरल बॉन्ड का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बयान जारी किया है। अमित शाह ने बयान देते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड शुरू करने की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि यह योजना राजनीति में काले धन को खत्म करने के लिए शुरू की गई थी और इसे रद्द करने के बजाय इसमें सुधार किया जाना चाहिए था।

मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री कहा कि भारतीय राजनीति में काले धन के प्रभाव को खत्म करने के लिए चुनावी बॉन्ड लाए गए। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को मानना होगा। मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पूरा सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि चुनावी बॉन्ड को पूरी तरह खत्म करने की बजाय इसमें सुधार किया जाना चाहिए था।

इलेक्टोरल बॉन्ड में बाकी दलों को मिले 14000 करोड़

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 303 सांसद होने के बावजूद हमें 6,000 करोड़ रुपये मिले हैं और बाकियों को 242 सांसदों के बावजूद 14,000 करोड़ रुपये मिले हैं। किस बात को लेकर इतना हंगामा है? मैं कह सकता हूं कि एक बार हिसाब-किताब हो जाने के बाद वे आप सभी का सामना नहीं कर पाएंगे.’

बार-बार होने वाले खर्चे होंगे खत्म

वहीं वन नेशन वन इलेक्शन पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अवधारणा है और जब यह लागू होगा, तो यह तेजी से विकास सुनिश्चित करेगा और बार-बार होने वाले खर्च को समाप्त करेगा।

बीजेपी को 6000 करोड़ का फायदा

अमित शाह ने कहा कि चुनावी बॉन्ड से बीजेपी को फायदा हुआ है और राहुल गांधी ने बयान दिया है कि यह सबसे बड़ी जबरन वसूली गतिविधि थी। मैं इस बारे में अपना रुख स्पष्ट करना चाहता हूं। कुल 20,000 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड में से बीजेपी को लगभग 6,000 करोड़ रुपये मिले।

यह भी पढ़ें:-Aaj Ka Rashifal: जानें आज का राशिफल, मेष, कर्क, धनु, मीन राशि वाले आज रहे सतर्क

 92 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Punjab News: आख़िर क्यों युद्ध का मैदान बनी सेंट्रल जेल?, पुलिस को करनी पड़ी फ़ायरिंग

Sat Mar 16 , 2024
Spread the lovePunjab News: हम अक्सर जेल में कैदियों के बीच टकराव की खबरें सुनते रहते है। कभी – कभी हालात ऐसे हो जाते है कि पुलिस को गंभीर एक्शन लेना पड़ता है। बंदियों का जेल अधिकारियों के साथ मुठभेड़ भी कोई नई बात नहीं है, लेकिन यदि हाई सिक्यो […]

You May Like