सऊदी अरब में Amitabh Bachchan को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, बिग बी ने शेयर किया वीडियो

Spread the love

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को सऊदी अरब द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। अपने भाषण में बच्चन ने रियाद में पाए गए इस सम्मान को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और वादा किया कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा नहीं होगी। इस अवार्ड फंक्शन में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ 20 कलाकारों पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस इवेंट का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अमिताभ सम्मान लेने के बाद स्पीच भी देते दिखाई दे रहे हैं।

Image

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें साउदी अरब का वो इवेंट दिख रहा है जिसमें उन्हें सम्मानित किया जा गया है. इस वीडियो में दिखाया गया कि किस तरह उन्होंने पिछले कई दशकों में सिनेमा में अपना योगदान किया है. इस वीडियो में उनकी कई फिल्मों की झलक दिख रही है और उर्दू में उनके बारे में बताया जा रहा है. इसके बाद अमिताभ बच्चन स्टेज पर आते हैं और उन्हें ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाता है।

इस वीडियो में अवॉर्ड लेने के बाद अमिताभ बच्चन सभी को हाथ जोड़कर शुक्रिया कहते दिख रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने साउदी अरब के फैंस का खास तौर पर आभार जताया है. ये वीडियो शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- ‘आपके प्यार और सम्मान के लिए मैं आपका तहे दिल से आभारी हूं’. इस वीडियो पर उन्हें तमाम लोगों ने बधाइयां दी हैं. इसके साथ ही उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी कमेंट में दिल का इमोजी शेयर किया है।

यह भी पढ़ें : महिला IPL के लिए BCCI ने बेची 5 टीमों की फ्रेंचाइजी, अडानी ने खरीदी अहमदाबाद की टीम

 274 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत का देशी ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS हुआ तैयार, इस सिस्टम से डाटा रहेगा सुरक्षित

Wed Jan 25 , 2023
Spread the loveमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी सेक्टर में भारत लगातार कामयाबी हासिल कर रहा है। अब भारत ने अपना मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार कर लिया है, जिसका सफल परीक्षण मंगलवार को टेलिकॉम व आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव व शिक्षा मंत्री ध्रमेंद्र प्रधान के समक्ष किया गया। स्वदेशी मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम […]

You May Like