Anant-Radhika Wedding: अनंत और राधिका के वेडिंग कार्ड देख रह जाएंगे दंग, वीडियो वायरल

Spread the love

Anant-Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के घर में एक और बड़ा जश्न होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां जोरो पर है। अंबानी फैमिली शादी के जश्न में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस बीच अनंत और राधिका के वेडिंग इनविटेशन कार्ड की झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इनविटेशन कार्ड इतना भव्य है, जिसे देखकर आप भी अपनी पलकें झपकाना भूल जाएंगे। सोने और चांदी से बने इस कार्ड के जरिए न सिर्फ मेहमानों को इनविटेशन भेजा जाएगा बल्कि उन्हें गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे। हाल ही में मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी का कार्ड महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को देते हुए उन्हें शादी में आने का निमंत्रण दिया है।

वेडिंग इनविटेशन कार्ड में क्या है खास?

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग इनविटेशन कार्ड बहुत खास है। वेडिंग इनविटेशन देखने में काफी लग्जरी है, जो रेड कलर की अलमारी जैसा है। इसे ओपन करते ही अंदर की ओर लगाई गई येलो LED लाइट जल जाएगी। इसके बाद आपको अंदर चांदी का मंदिर दिखाई देगा जिसमें भगवान गणेश, राधा-कृष्ण और मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गई है। वहीं मंदिर की छत पर छोटी-छोटी घंटियां भी लगाई गई हैं। मंदिर में मेहमानों के लिए कुछ गिफ्ट्स भी रखे गए हैं। इनमें अनंत-राधिका के नाम के पहले अक्षर की कढ़ाई वाला रुमाल और एक चुनरी रखी है।

वेडिंग फंक्शन की डिटेल आई सामने

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग कार्ड के साथ उनकी शादी के फंक्शन की डिटेल भी दी गई है जिसमें जानकारी के मुताबिक, अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को होगी। उसके अगले दिन 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी रखी जाएगी, जबकि 14 जुलाई को रिसेप्शन पार्टी है। उम्मीद की जा रही है कि बिजनेस और बॉलीवुड से जुड़े सेलेब्स के अलावा कई सेलिब्रिटी शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- NEET Paper Leak: विधायक बेदी राम की वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई?, जानें पूरा मामला

 9 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kalki 2898 AD Box Office: पहले शो से 'कल्कि 2898 एडी' ने कितना कमाया? जानें अभी तक का कलेक्शन

Thu Jun 27 , 2024
Spread the loveKalki 2898 AD Box Office: एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर एक फिल्म कल्कि 2898 एडी ने इतिहास रच दिया है। दुनियाभर के सिनेमाघरों में फिल्म कल्कि 2898 एडी आज 27 जून से रिलीज हो चुकी है। कल्कि 2898 एडी विदेशों में भी धमाका करने जा रही है। […]

You May Like