सिर्फ 2 दिन में अनिल अंबानी की कंपनी का धांसू परफॉर्मेंस, चमकी निवेशकों की किस्मत

Spread the love

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने रिलायंस पावर में जबरदस्त खरीदारी की है। यह कंपनी उन 32 सूचीबद्ध शेयरों में शामिल है। जिनमें एफआईआई ने पिछले एक साल में अपनी हिस्सेदारी कम से कम 3 फीसदी बढ़ाई है।

सिर्फ 2 दिन में अनिल अंबानी की कंपनी का धांसू परफॉर्मेंस, चमकी निवेशकों की किस्मत

भले ही अनिल अंबानी की पावर कंपनी, रिलायंस पावर कर्ज के बोझ तले दबी हो लेकिन इस पर दांव लगाने वाले निवेशकों की चांदी है। सिर्फ दो कारोबारी दिन के भीतर रिलायंस पावर का शेयर 37 फीसदी तक चढ़ा है। इसी के साथ शेयर का भाव 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर भी पहुंच गया है।

क्या है शेयर भाव: शुक्रवार को रिलायंस पावर के शेयर का भाव 52 सप्ताह के उच्च स्तर 23.75 रुपये पर पहुंचा गया। शेयर अपने 20.28 रुपये के पिछले बंद से करीब 18 प्रतिशत तक उछल गया। बीएसई पर रिलायंस पावर का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) बढ़कर 7,700 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने रिलायंस पावर में जबरदस्त खरीदारी की है। यह कंपनी उन 32 सूचीबद्ध शेयरों में शामिल है, जिनमें एफआईआई ने पिछले एक साल में अपनी हिस्सेदारी कम से कम 3 फीसदी बढ़ाई है।

Stock Market : एफआईआई की खरीदारी से मार्केट में लौटी रौनक, बाजार ने बनाई 4% से अधिक की बढ़त - stock market fii net buyer share market sensex jumps more than 4

बता दें कि इस साल जुलाई की शुरुआत में, रिलायंस पावर के शेयरधारकों ने वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान अपनी संपत्ति के मुद्रीकरण के लिए एक विशेष प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। सभी विशेष प्रस्तावों को शेयरधारकों के 75 प्रतिशत या अधिक मतों द्वारा अनुमोदित किया जाना आवश्यक था।

पिछले छह महीनों में एफआईआई ने भारतीय बाजार से निकाले 2 लाख 83 हजार करोड़ रूपए

कंपनी द्वारा बीएसई फाइलिंग से पता चला कि 72.02 प्रतिशत वोट प्रस्ताव के पक्ष में थे, जबकि 27.97 प्रतिशत ने इसके खिलाफ मतदान किया। इस तरह एजीएम में विशेष प्रस्ताव पारित नहीं किया जा सका।

 576 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाईचुंग भूटिया को हरा Kalyan Chaubey बने AIFF के नए अध्यक्ष, 85 साल में पहली बार किसी पूर्व खिलाड़ी हाथ कमान

Fri Sep 2 , 2022
Spread the loveKalyan Chaubey : भारत के पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे (Kalyan Chaubey) को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। इसी के साथ AIFF के 85 साल के इतिहास में पहली बार कोई पूर्व खिलाड़ी अध्यक्ष बना है। 45 वर्षीय कल्याण चौबे ने शुक्रवार को हुए चुनाव […]

You May Like