श्रद्धा की तरह ही 6 माह बाद खुला अंजन की मौत का राज, अंजन की हत्या कर शव के टुकड़े को फ्रिज में रखा

Spread the love

दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी अभी पूरी तरह से सुलझी भी नहीं है कि राष्ट्रीय राजधानी में एक और दिल दहला देने वाले मर्डर मिस्ट्री ने पूरे देश को हैरत में डाल दिया है। पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में रहने वाले अंजन दास नामक व्यक्ति की हत्या उसी की पत्नी पूनम और सौतेले बेटे दीपक ने कर दी। इसके बाद श्रद्धा हत्याकांड के आरोपित आफताब  अमीन पूनावाला की तरह शव  के कई टुकड़े किए और फिर फ्रिज में रख दिया। इसके बाद एक-एक कर शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाया।

श्रद्धा जैसा कत्ल : अवैध संबंध में हुआ अंजन का मर्डर, बहू पर रखता था गलत नजर;  हत्याकांड से जुड़े 6 बड़े खुलासे - Delhi Murder Case Read 6 big secrets in

ये महज संयोग है कि अंजन दास की हत्या ठीक उसी तरह की गई, जैसे आफताब ने गर्लफ्रेंड श्रद्धा को मौत के घाट उतारा था। इन दोनों मामलों में कई और समानताएं हैं, जिसके कारण अंजन दास की हत्या की खबर को लोग सीधे तौर पर श्रद्धा हत्याकांड से जोड़ कर देख रहे हैं।

जिस तरह आफताब अमीन पूनावाला ने लिव इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या के बाद शव को कई दिनों तक फ्रिज में रखा, ठीक उसी तरह पूनम और दीपक ने भी बड़ी चालाकी से अंजन के शव को कई दिनों तक फ्रिज में स्टोर कर रखा। इस दौरान किसी को भी भनक तक नहीं लगने दी। यहां तक की पड़ोसी भी अंजान रहे।

वहीं, दूसरी तरफ अंजन के अवैध संबंधों से पत्नी पूनम परेशान थी। सौतेले बेटे दीपक को शक था कि अंजन दास उसकी पत्नी पर भी बुरी नजर रखता था। इसी के चलते अंजन की पत्नी और उसके बेटे ने अंजन की हत्या की और उसके शव के टुकड़े कर फ्रिज में कई दिनों तक रखा।

अंजन हत्याकांड में भी पुलिस को छह महीने बाद मौत की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली। मानव शव के अवशेष और सीसीटीवी फुटेज आधार पर जांच करते हुए छह माह बाद पुलिस ने आरोपित पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया गया है।

 

 290 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, 4 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

Mon Nov 28 , 2022
Spread the loveआईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, यह परीक्षा 4 फरवरी, 2022 से शुरू होगी और 12 फरवरी, 2022 तक चलेगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस बार परीक्षा में शामिल होने वाले […]

You May Like