‘पुरानी पेंशन योजना’ को लेकर एक बार फिर अन्ना हजारे की मैदान में उतरने की तैयारी

Spread the love
कुछ दिनों में ही गुजरात और हिमांचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले हिमांचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग तेज कर दी है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में पुरानी पेंशन योजना एक बड़ा मुद्दा बन कर उभरेगा।
और अब इसी मुद्दे को लेकर समाजसेवी अन्ना हजारे (Anna Hazare) एक बार फिर मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन (Old Pension Scheme) के लिए खुलकर विरोध करने की सलाह दी है। उन्होंने इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करने को भी तत्परता दिखाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मराठवाड़ा शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में रालेगणसिद्धि में अन्ना हजारे से मुलाकात की। अन्ना हजारे ने कहा कि अंशदायी पेंशन योजना (New Pension Scheme) बहुत अप्रभावी है। उन्होंने इस मामले में खुद दखल देने की बात कही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकारी कर्मचारियों की मांग है कि नवंबर 2005 के बाद सरकारी सेवा में शामिल हुए कर्मचारियों के लिए लागू की गई नई पेंशन योजना को तुरंत रद्द किया जाए और उसकी जगह पुरानी पेंशन योजना को तुरंत लागू किया जाए। ऐसा नहीं करने पर राज्य सरकार के कर्मचारी संगठन ने जोरशोर से प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
राजस्थान, झारखंड और पंजाब राज्यों में जब से नई पेंशन योजना को रद्द किया गया है और पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया है, तब से महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारी भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे है। कर्मचारी संगठन का दावा है कि महाराष्ट्र में इसे लागू करने में कोई कानूनी बाधा नहीं है। सभी पर नई पेंशन योजना थोपना गलत है। इसलिए पुरानी पेंशन योजना को तत्काल लागू की जाये।

 323 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bollywood : एक और मॉडल ने लगाया साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप

Wed Nov 9 , 2022
Spread the loveफिल्ममेकर साजिद खान इन दिनों ‘बिग बॉस 16’ में बतौर कंटेस्टेंट्स शामिल हुए हैं। बिग बॉस हाउस में उन्हें 6 हफ्ते हो गए हैं। वह अभी तक बिग बॉस के गेम में बने हुए हैं, लेकिन शो में एंट्री के साथ ही वह विवादों में घिर गए हैं। […]

You May Like