एक बार फिर दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे अन्नदाता, 20 मार्च को राजधानी की ओर कूच करेंगे देशभर के किसान

Spread the love

किसान एक बार फिर आंदोलन की राह पकड़ने वाले हैं. फिर एक बार दिल्ली की सड़कों पर किसानों की भारी भीड़ दिखाई देने जा रही है. संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) ने दोबारा बड़े आंदोलन का ऐलान किया है. अब 20 मार्च को दिल्ली कूच कर महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) की तैयारी की जा रही है. ये फैसला हरियाणा के कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में गुरुवार को हुई एक राष्ट्रीय बैठक में SKM ने लिया है. इस बैठक में यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत कई प्रदेशों के किसान संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए थे। हालांकि अभी तक यह तय नहीं है कि यह आंदोलन कितने दिन चलेगा?

SKM resume agiation From 20 March

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुई बैठक

गुरुवार को एसकेएम नेताओं की हरियाणा कुरुक्षेत्र में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सभी 40 किसान संगठनों के नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद एसकेएम ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमने 20 मार्च से आंदोलन फिर से शुरू करने का फैसला किया है।

farmers will march towards delhi from all over india on march 20

देशभर से लाखों किसान 20 मार्च को दिल्ली पहुंचेगे ताकि सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और कर्ज माफी सहित लंबित मांगों को लेकर आंदोलन फिर से शुरू किया जा सके।

इन मांगों के लिए करेंगे प्रदर्शन

एसकेएम नेता युद्धवीर सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमने तय नहीं किया है कि आंदोलन अनिश्चितकालीन होगा या नहीं, लेकिन 20 मार्च को सभी राज्यों के किसान पहुंचेंगे और बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रमुख मांगों में किसानों के लिए पूर्ण ऋण माफी, एमएसपी की गारंटी, बिजली संशोधन विधेयक 2022 को वापस लेना, आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देना शामिल है।

यह भी पढ़ें : UP GIS 2023 : PM मोदी ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, मुकेश अंबानी समेत कई उद्योगपति रहे मौजूद

 313 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Supreme Court में आज और दो नए जजों की नियुक्ति, 2019 के बाद क्षमता पूरी हुई 34, कानून मंत्री ने दी जानकारी

Fri Feb 10 , 2023
Spread the loveसुप्रीम कोर्ट को दो और जज मिल गए हैं. राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर मुहर लगाई है.  इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है. इसी के साथ सुप्रीम […]

You May Like