Taliban का एक और फरमान हुआ जारी, महिलाओं की अब इन रेस्तरां में नहीं होगी एंट्री

Spread the love

तालिबान ने जब अफगानिस्तान (Taliban In Afghanistan) पर दोबारा कब्जा किया तो बड़ी-बड़ी बातें कहीं गई. दुनिया के सामने ऐसी तस्वीरें पेश की गईं कि जिससे लगा कि शायद तालिबान के कायदे कानूनों में भी बदलाव आया है. कट्टरपंथियों की ओर से कहा गया कि वो महिलाओं की आजादी का ख्याल रखेंगे. महिलाएं नौकरी (Women In Taliban) पर जा सकती हैं और भी कई सारे वादे किए थे। लेकिन वादे सिर्फ वादे रह गए।

तालिबान के डर से इन नियमों को मानने पर मजबूर हो रही महिलाएं - BBC News हिंदी

अब तालिबान ने एक नया फरमान जारी किया है कि अफगानिस्तान में महिलाएं ऐसे रेस्तरा में नहीं जाएंगी जहां लॉन होते हैं या जहां बैठने की खुली जगह होती है. तालिबान का कहना है कि शिकायतों में कहा गया था कि ऐसी जगहों पर महिलाएं और पुरुष साथ होते हैं और महिलाएं इन जगहों पर हिजाब नहीं पहनती हैं।

हेरात प्रान्त - विकिपीडिया

यह प्रतिबंध अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में लागू किया गया है. इसके अनुसार, खुले लॉन वाले रेस्तरां में महिलाएं अकेली या अपने परिवार के साथ भी नहीं जा सकेंगी. तालिबान को शिकायत मिली थी कि ऐसी जगहों पर महिलाओं के लिए पर्दे का इंतजाम नहीं होता. ऐसे में मुस्लिम गुरुओं की सलाह के बाद हेरात में यह प्रतिबंध लागू किया जा रहा है।

महिलाओं की शिक्षा पर लग चुका है ग्रहण

तालिबानी शासन में सबसे ज्यादा प्रभाव महिलाओं की शिक्षा पर पड़ा है. उच्च शिक्षा के संस्थानों में महिलाओं के जाने पर रोक लगा दी गई है. हाल ही में हुए यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम में महिलाओं को बैठने नहीं दिया गया. इससे पहले महिलाओं के पार्क और जिम जाने पर भी रोक लगाई जा चुकी है. साथ ही, महिलाओं के मीडिया में काम करने पर भी रोक है।

Taliban arrest women protesting against university ban in Afghanistan Kabul  India expresses concern - International news in Hindi - यूनिवर्सिटी बैन के  खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं को तालिबान ने ...

तालिबान का मानना है कि गर्भ निरोधक गोलियों का इस्तेमाल मुसलमानों की जनसंख्या रोकने के लिए किया जाता है. इसलिए तालिबान के लोगों ने घर-घर जाकर लोगों को कहा है कि इसका इस्तेमाल न करें. साथ ही, दुकानदारों को भी रोक दिया गया है कि वे गर्भनिरोधक दवाएं न बेचें।

यह भी पढ़ें : Supreme Court : स्कूलों में मिले मुफ्त सैनिटरी पैड, छात्राओं के पीरियड्स के दौरान स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु हो एक SOP

 233 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खाते में पैसा नहीं है तो न हों परेशान, RBI ने बनाया कुछ ऐसा प्लान, बिना पैसे के हो जाएगा भुगतान

Tue Apr 11 , 2023
Spread the loveRBI ने माॅनिटरी पाॅलिसी कमिटी की बैठक में कई बड़े एलान किए थे. इसी में से एक यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के माध्यम से बैंकों में प्री सेंक्शन क्रेडिट लाइन ऑपरेट करने का ऐलान किया है. यह एक ऐसा सिस्टम है, जिससे अगर आपके अकाउंट में पैसा नहीं है […]

You May Like