कतर में चल रहे FIFA World Cup में एक और पत्रकार की हुई मौत, 48 घंटों में दूसरा हादसा

Spread the love

कतर में फीफा विश्व कप के दौरान एक और पत्रकार की मौत का मामला सामने आया है। टूर्नामेंट को कवर कर रहे फोटो जर्नलिस्ट खालिद अल मिस्लाम की मौत हो गई है। 48 घंटों में इस तरह का ये दूसरा मामला है। इससे पहले अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल की मौत की खबर सामने आई थी। इस खबर को अभी 48 घंटे भी नहीं हुए थे कि एक और पत्रकार की मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिद अल-मिस्लाम का रविवार को निधन हो गया। कतर के अधिकारियों ने फोटो जर्नलिस्ट की मौत का आधिकारिक कारण जारी नहीं किया है। गल्फ टाइम्स की ओर से ट्विटर पर अल-मिस्लाम के बारे में खबर पोस्ट की गई थी, जिसमें कहा गया था कि फीफा विश्व कप कतर 2022 को कवर करते समय उनकी अचानक मृत्यु हो गई।

3 दिन पहले अमेरिकी पत्रकार की भी हुई थी मौत

बता दें कि तीन दिन पहले अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल की भी अचानक मौत हुई थी। शुक्रवार को लुसैल आइकोनिक स्टेडियम में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मैच कवर करते समय 48 वर्षीय ग्रांट वाहल गिर पड़े थे।

वाहल के भाई एरिक ने आरोप लगाया कि पूर्व स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड पत्रकार की मौत में कतर की सरकार शामिल हो सकती है। LGBTQ समुदाय के समर्थन में एक इंद्रधनुषी शर्ट पहनने के कारण उन्हें क़तर में कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था। उस दौरान वाहल ने कहा था कि जब उन्होंने घटना के बारे में ट्वीट किया तो उनका फोन छीन लिया गया था।

यह भी पढ़ें : भारतीय करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो छपवाने की मांग पर सरकार ने स्पष्ट किया अपना रुख

 287 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of December 14 : हिन्दी सिनेमा के शोमैन राजकपूर के जन्मदिन के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

Wed Dec 14 , 2022
Spread the loveHistory of December 14 : 14 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – रुआल आमुन्सन 1911 में दक्षिणी ध्रुव की यात्रा। एनी बेसेन्ट को 1921 में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने ‘डॉक्टर ऑफ़ लेटर्स’ की उपाधि से विभूषित किया। सन 1922 में यूनाइटेड किंगडम में आम चुनाव। ब्रिटिश उपनिवेश जिब्राल्टर एवं स्पेन […]

You May Like