Lucknow News: काकोरी शहीद दिवस के अवसर पर लगेगी अभिलेख प्रदर्शनी, तैयारियों को लेकर DM सूर्य पाल गंगवार ने की बैठक

Spread the love

Lucknow Desk: आगामी 19 दिसम्बर 2023 को काकोरी शहीद दिवस की 96वी वर्षगांठ के अवसर पर शहीद स्मारक बाज नगर, हरदोई रोड पर शहीद दिवस के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। जिसमें उपजिलाधिकारी सदर अंकित शुक्ला, तहसीलदार सदर, विकास खण्ड अधिकारी काकोरी, पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों और अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी आश्रित एवं सदस्य, शहीद स्मृति समिति, उदय खत्री द्वारा अवगत कराया गया कि हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में जनपद लखनऊ के काकोरी कस्बे में भारतवर्ष के क्रांतिकारियों ने दिनांक 9 अगस्त 1925 को 8 डाउन लखनऊ सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में रखें अंग्रेजों के खजाने को लूटा था। बाद में ट्रेन के खजाने को लूटने वाले क्रांतिकारियों को अंग्रेज सरकार ने फांसी दे दी थी। उसी की याद में शहीद स्मृति समिति द्वारा 19 दिसंबर 2002 से शहीद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है तथा जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2005 से सहयोग किया जा रहा है। शहीद स्मारक काकोरी पर प्रतिवर्ष 9 अगस्त एवं 19 दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

ज़िलाधिकारी ने बताया कि 19 दिसम्बर 2023 को काकोरी शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम स्थल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और साथ ही अभिलेख प्रदर्शनी और विभिन्न विद्यालय और संस्थाओं द्वारा काकोरी शहीद स्मृति युवा मेले का भी आयोजन किया जाएगा। जिसके बाद शहीद स्मारक में स्थापित पांचो शहीदों की मूर्तियों पर माल्यापर्ण किया जाएगा। आयोजन में मुख्यता राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम का गायन, काकोरी शहीदो का सक्षिप्त परिचय, उपस्थित प्रमुख प्रबुद्धजनों द्वारा श्रद्धांजलि, देश भक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी।

ज़िलाधिकारी ने बताया के यह एक वृहद आयोजन है जिसके लिए सभी अधिकारियों द्वारा समय से पहले अपने अपने कार्यो को समाप्त कर लिया जाए। ज़िलाधिकारी ने परिसर में टॉयलेट, बाथरूम, साफ सफाई, चूने का छिड़काव, एप्रोच रोड की सफाई व स्मारक में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम को पेयजल टैंकरों की व्यवस्था तथा चिकित्सा विभाग को परिसर में एम्बुलेंस और चिकित्सा कैम्प की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े:- http://Shreyas Talpade Heart Attack: 47 साल के Actor Shreyas Talpade को आया हार्ट अटैक, शूटिंग खत्म होते हुए बेहोश

 131 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lucknow के लालबाग में पॉलिथीन बंद कराने को लेकर चला चेकिंग अभियान, दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

Fri Dec 15 , 2023
Spread the loveLucknow Desk: सरकार के अनुसार पॉलिथीन को हमारे प्रदेश और देश में प्रतिबंधित इसलिए किया गया है, क्योंकि पॉलिथीन प्लास्टिक नाम के ऐसे पदार्थ से बनता है, जिसका अपघटन शीघ्र नहीं हो पाता, इस पदार्थ को अपघटित होने में लाखों वर्ष का समय लगता है, प्लास्टिक पर्यावरण के […]

You May Like