Myanmar में सेना ने आम लोगों पर बरसाए बम, कई बच्चों समेत 100 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत

Spread the love
म्यांमार में लंबे समय से सेना ही सरकार चला रही है. सेना के शासन में दमन के कई मामले सामने आ चुके हैं. अब मंगलवार को सेना ने एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे लोगों के ऊपर हवाई हमला कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी हमले पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि यह चिंताजनक है और यह घटना परेशान करने वाली है. बताया गया है कि जिस कार्यक्रम में लोग शामिल हुए थे वह म्यांमार में मिलिट्री रूल के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आयोजित किया गया था।
Image

नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट का दफ्तर तबाह

जानकारी के मुताबिक, सेना की ओर से किए गए हवाई हमले में सैन्य शासन विरोधी समूह नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट का दफ्तर तबाह हो गया है। जिस कार्यक्रम में हमला किया गया, वह इसी समूह द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम था। जानकारी के मुताबबिक, इस हमले में सैन्य शासन का विरोध करने वाले कई नेताओं की मृत्यु भी हुई है। बता दें, म्यांमार की सेना ने फरवरी, 2021 में तख्तापलट किया था और देश की कमान अपने हाथ में ले रही थी। तब से लेकर अब तक म्यांमार में सेना के शासन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। इसमें 3000 से ज्यादा आम नागरिकों की मौत हो चुकी है।

Image

यूएन ने की हमले की निंदा

उधर, संयुक्त राष्ट्र संघ ने आम नागरिकों पर इस तरह के हमले की निंदा की है। कहा गया है कि म्यांमार से सामने आई रिपोर्ट काफी परेशान करने वाली है। सेना के हेलीकॉप्टर ने कार्यक्रम में नृत्य कर रहे बच्चों पर बम बरसाए।

 249 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स पर लगे बैन : तमिलनाडु विधायक, जानें- आखिर विधायक जी ने क्यों की यह मांग!

Wed Apr 12 , 2023
Spread the loveIPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स 3 मैच खेल चुकी है. जिसमें CSK 2 मैच जीती और एक में हार मिली है. लेकिन तमिलनाडु विधानसभा में CSK को लेकर बवाल मचा हुआ है. विधानसभा में PMK विधायक ने CSK पर बैन लगाने की मांग कर दी. विधायक का […]

You May Like