Arvind Kejariwal ने केन्द्र सरकार को दिया अचूक फॉर्मूला, कैसे देश का हर गरीब बन जायेगा अमीर

Spread the love

केन्द्र की भाजपा सरकार और दिल्ली की Arvind Kejariwal सरकार के बीच जनता के लिए मुफ्त की सुविधाओं को लेकर जुबानी जंग होती ही रहती है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केजरीवाल की मुफ्त सुविधाओं को मुफ्त की रेवड़ियां कहा था। जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने पीएम के बयान की जमकर आलोचना की थी।

arvind kejriwal
arvind kejriwal

और अब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejariwal देश की जनता को एक संदेश जारी किया है उन्होंने कह ने कहा है कि वह हर गरीब को अमीर बनाना चाहते हैं। केजरीवाल ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि देश के 17 करोड़ परिवारों को बेहतरीन शिक्षा के माध्यम से अमीर बनाया जा सकता है। केजरीवाल ने कहा इसके लिए वो मोदी सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं। केजरीवाल ने कहा वो केंद्र सरकार को इस बात का ऑफर दे रहे हैं कि वो सेवाएं ले।

Jharkhand govt school walls to have names of PM, CM, national anthem | Latest News India - Hindustan Times

मंगलवार (16 अगस्त) को Arvind Kejariwal ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं देश के हर एक गरीब को अमीर बनाना चाहता हूं। मुझे अमीर लोगों से कोई परहेज नहीं है, लेकिन गरीब कैसे अमीर बनेगा मुझे इसकी चिंता है। गरीब का बच्चा सरकारी स्कूलों में पढ़ता है और सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता पड़ी है। वो बच्चा पढ़ेगा तो भी छोटा-मोटा काम करके ही गरीबी में ही रह जाएगा।’

Super 30 Founder Anand Kumar To Teach At Delhi Government Schools Through Virtual Classrooms

Arvind Kejariwal ने आगे कहा, ‘अगर हम सरकारी स्कूलों को बेहतर सुविधाओं के साथ और अच्छा कर देते हैं तो वहीं गरीब बच्चा अच्छी पढ़ाई करके डॉक्टर, इंजीनियर या बिजनेसमैन बनेगा और अपने परिवार की गरीबी को दूर करेगा। अगर पूरे देश के स्कूल भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तरह से हो जाएं तो भी देश की गरीबी दूर हो सकती है।’

Arvind Kejariwal ने देश के हर गरीब को अमीर बनाने के दिए मंत्र

  • देश के अंदर सरकारी स्कूलों को बेहतरीन बनाना होगा
  • ढेर सारे नए सरकारी स्कूल खोलने होंगे
  • अस्थाई अध्यापकों को स्थाई करना होगा
  • अध्यापकों की अच्छी ट्रेनिंग होनी चाहिए जरूरत पड़े तो विदेश भेजकर ट्रेनिंग दिलवाई जाए।

देश के 17 करोड़ बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं

Arvind Kejariwal ने पूरे देश के स्कूलों की तुलना राजधानी दिल्ली के स्कूलों से करते हुए कहा, ‘देश में 17 करोड़ बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं इनमें से कुछ स्कूलों को छोड़ दिया जाए तो बाकियों का बहुत बुरा हाल है। ऐसे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकार में है। ये गरीब मां-बाप की संतान हैं इनके पास पैसे नहीं हैं नहीं तो ये अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजते ही नहीं।’

क्या प्राइवेट स्कूल में सरकारी स्कूल से अच्छी पढ़ाई होती है? - Quora

दिल्ली सीएम Arvind Kejariwal  ने कहा कि इस काम में ज्यादा समय नहीं लगेंगे सिर्फ पांच सालों में ये काम किया जा सकता है। हमें ये काम करना आता है और हमने इसको करके भी दिखाया है। केजरीवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार को कहना चाहता हूं कि आप हमारी सर्विसेज का इस्तेमाल करें और इससे राजनीति को अलग करें। और इसे फ्रीबीज कहना बंद करें देश में अच्छी शिक्षा देना फ्रीबीज नहीं है। उन्होंने दिल्ली के अस्पतालों का भी जिक्र किया और कहा कि आज दिल्ली के लोगों को मुफ्त में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं। लगन ये होनी चाहिए कि सरकारी सिस्टम को दुरुस्त करना होगा।

यह भी पढ़ें : 10 साल बाद Ravindra Jadeja और CSK की राहें हुईं अलग, क्या धोनी हैं इसकी वजह

 691 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of August 17 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Wed Aug 17 , 2022
Spread the loveHistory of August 17 : 17 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – फ्रांस, रूस और प्रशिया के बीच समझौते पर 1717 में हस्ताक्षर किये गये। स्वीडन और रूस के बीच शांति समझौते पर 1743 को हस्ताक्षर किये गये। यहूदियों को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 1787 में समूह बनाकर […]

You May Like