Arvind Kejariwal ने कहा रेवड़ियां मै नहीं वो बॉंट रहें हैं. जो करोड़ो रुपये अपने खास लोगों के लिए माफ कर देतें हैं, लेकिन जनता को नहींं देते

Spread the love

Arvind Kejariwal : आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस का लोकार्पण किया। उसके बाद अपने सम्बोधन भाषण में उन्होंने कहा कि रेवड़ियां बांटने वालों से दूर रहें। रेवड़ियां बांटने वाले एक्सप्रेस वे नहीं बनायेंगे। इसके जवाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम लोगों को मुफ्त शिक्षा के साथ तमाम सुविधायें दे रहे हैं। और लोग मुझे गालियां दे रहे हैं।

Image

सीएम केजरीवाल ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लिया। कहा कि दिल्ली सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। उनकी सरकार के समय शिक्षा के क्षेत्र में काम हो रहा है। आजादी के बाद यह पहली बार है कि दिल्ली में 12 वीं की परीक्षा में 99 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैैं। चार लाख बच्चों ने निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है।

Delhi ready to tackle Omicron variant, says CM Arvind Kejriwal

 

हम ईमानदारी और वो भ्रष्टाचार की राजनीति कर रहे –

Arvind Kejariwal : ये फ्री की रेवड़ी क्या होती हैं मैं आपको बताता हूं एक कंपनी ने कई बैंक से लोन लिया और पैसे खा गए। बैंक दिवालिया हो गया और उस कंपनी ने एक राजनैतिक पार्टी को कुछ करोड़ों रुपए का चंदा दे दिया और उस कंपनी के खिलाफ सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया।

Image

दिल्ली में सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलात मिलता है। मोहल्ला क्लीनिक की सभी जगह तारीफ हो रही है। फरिश्ते योजना से घायल 13 हजार लोगों को बचाया गया है। 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है। दिल्ली में 45 हजार बुजुर्ग यात्रा कर चुके हैं। आज महिलाओं काे फ्री में बस यात्रा दे रहे हैं।

Delhi government opened such a mohalla clinic in delhi where patients can  have more than 230 Free tests - Aam Aadmi Mohalla Clinic: द‍िल्‍ली सरकार ने  खोला ऐसा मोहल्‍ला क्‍लीन‍िक जहां फ्री

Arvind Kejariwal : सीएम ने कहा, “मैं जानना चाहता हूं कि मैं क्या गलत कर रहा हूं। जनता के लिए काम कर रहा हूं। ये लोग मुझे गालियां दे रहे हैं कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांट रहा है। मैं बताता हूं कि फ्री की रेवड़ी क्या है। फ्री की रेवडी वे लोग बांट रहे हैं, जो हजारों करोड़ों अपने कुछ खास लोगों के लिए माफ कर देते हैं। मगर जनता के लिए नहीं देते।देश में दो तरह की राजनीति चल रही है एक ईमानदारी की राजनीति है जो आम आदमी पार्टी कर कर रही है और दूसरी तरफ भ्रष्टाचार की राजनीति की जा रही है।”

बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच काफी समय से फ्री की राजनीति पर आरोप- प्रत्यारोप चल रहा है। भाजपा जहां आप सरकार पर बिजली और अन्य सुविधाओं के लिए घेरने के लिए प्रयासरत रहती है। निगम चुनाव को लेकर भी दोनों ही पार्टियों में जमकर तनातनी दिख रही है। बीते कुछ समय से निगम चुनाव की राजनीति दिल्ली में गर्मा रही है।

यह भी पढ़ें : Bundelkhand Expressway का पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया उद्घाटन, बोले रेवड़ी कल्चर से रहें दूर

 596 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of July 17 : जानिए आज का इतिहास, क्या कुछ है खास

Sun Jul 17 , 2022
Spread the loveHistory of July 17 : 17 जुलाई की महत्वपूर्ण घटनाएं – डोफिन की फ्रांस के राजा के रुप में 1429 को ताजपोशी की गई। कैस्टिलियन के पहले युद्व में फ्रांसीसी सेनाओं ने 17 जुलाई 1453 में इंग्लैंड को पराजित किया। निजाम खान को 17 जुलाई 1489 में सिकंदर […]

You May Like