Arvind Kejriwal: कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को नहीं दी राहत, जानें क्या बोले केजरीवाल?

Spread the love

Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार यानी आज एक बार फिर दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां दोबारा रिमांड की मांग की। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने इसे अब एक अप्रैल, 2024 तक के लिए बढ़ाया है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली सीएम की रिमांड मांगने के दौरान ईडी ने बताया कि एक मोबाइल फोन (अरविंद केजरीवाल की पत्नी) में डेटा निकाला गया है और फिलहाल उसका विश्लेषण किया जा रहा है। हालांकि, अन्य चार डिजिटल डिवाइस से मिला डेटा (सीएम केजरीवाल से जुड़ा) सीज कर दिया गया है, जो कि 21 मार्च, 2024 को दिल्ली सीएम के परिसर से तलाशी के दौरान पाया गया था। यह डेटा निकाला जाना बाकी है।

कोर्ट से निकलते क्या बोले CM अरविंद केजरीवाल?

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिल्ली की अदालत से निकलने के बाद दिल्ली सीएम ने दावा किया कि जो कुछ भी हो रहा है, वह राजनीतिक षडयंत्र का हिस्सा है।

AAP संयोजक की पत्नी ने कहा- जनता देगी जवाब

आप संयोजक की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उनका शुगर लेवल फिलहाल डाउन है। दिल्ली सीएम को तंग किया जा रहा है। यह तानाशाही नहीं चलेगी और जनता इसका जवाब देगी।

दिल्ली सीएम के वकील ने सुनवाई के दौरान क्या कुछ कहा?

सीएम केजरीवाल को ईडी ने इस मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। बाद में कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था। सीएम केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जांच में सहयोग करना चाहते हैं लेकिन ईडी के आधारों पर नहीं, जिसके लिए एजेंसी उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने का अनुरोध कर रही है।

यह भी पढ़ें:- Chamkila Trailer: फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ का ट्रेलर रिलीज, जानें फिल्म की कहानी

 83 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Supreme Court : CJI डीवाई चंद्रचूड़ को 600 वकीलों ने लिखी चिट्ठी, जानें क्या बोले पीएम मोदी?

Thu Mar 28 , 2024
Spread the loveSupreme Court : देश के जाने-माने 500 से ज्यादा वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखी है। दरअसल, पत्र लिखने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे से लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा समेत तमाम प्रमुख नाम शामिल […]

You May Like