दिल्ली में बुलडोजर एक्शन पर अरविंद केजरीवाल ने की विधायकों संग बैठक..

Spread the love

दिल्ली में अवैध कब्जों और अतिक्रमणों पर एमसीडी की जारी कार्रवाई के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल ने आज यानी सोमवार को विधायकों के साथ एक अहम बैठक की. विधायकों संग बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा दिल्ली में लोगों के घरों और दुकानों को तोड़ रही है, जो सही नहीं है. उन्होंने एमसीडी के एक्शन को दादागिरी और गुंडागर्दी करार दिया और कहा कि अगर हमें जेल जाना भी पड़ेगा तो हम डरेंगे नहीं.

अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करने के बाद कहा कि अभी मैंने विधायकों के साथ मीटिंग की और कहा कि जेल भी जाना पड़े तो डरना मत. बुलडोजर चलाना सही नहीं है, अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करना सही नहीं है. जिस तरह से भाजपा दिल्ली में लोगों के घर और दुकानें तोड़ रही है, वो सही नहीं है. 63 लाख लोगों की दुकानों या मकानों पर बुलडोज़र चल सकता है. यह आज़ाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस होगा.

दिल्ली में हो रही बुलडोज़र कार्रवाई पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि अतिक्रमण और अवैध रूप से बनी हुई दिल्ली की समस्या का हम समाधान करेंगे. कच्ची कॉलोनी में रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिलाएंगे. दिल्ली को झुग्गियों से भी मुक्ति दिलाएंगे. बुलडोज़र चलाकर लोगों के घरों को उजाड़ना यह ठीक नहीं है. इसका हम विरोध करते हैं. इस तरह की दादागिरी, गुंडागर्दी करना सही नहीं है. अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करना सही नहीं है.

अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में से हम देख रहे हैं कि भाजपा शासित नगर निगम की ओर से दिल्ली में कई जगहों पर बुलडोजर चला जाए रहे हैं और कहा जा रहा है कि अगले कई महीनों तक बुलडोजर चलाए जाएंगे. भाजपा कहना है कि हम दिल्ली से सारे अतिक्रमण हटाए जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम खुद भी अतिक्रमण के खिलाफ हैं और हम नहीं चाहते कि अवैध इमारतें बनीं. इसमें दो चीजें अहम है. दिल्ली प्लान्ड तरीके से नहीं बना. 80 फीसदी दिल्ली अतिक्रमण के दायरे में है, तो क्या अब सवाल उठता है कि क्या पूरी दिल्ली को तोड़ा जाएगा.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित नगर निगमों द्वारा राजधानी के विभिन्न हिस्सों में चलाए जा रहे अतिक्रमण रोधी अभियान के मद्देनजर यह बैठक हुई. शाहीन बाग, मदनपुर खादर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मंगोलपुरी, करोल बाग, ख्याला और लोधी कॉलोनी सहित दिल्ली के कई हिस्सों में तीनों नगर निगमों द्वारा अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अवैध निर्माणों को तोड़ा जा रहा है. शाहीन बाग में अभियान के दौरान बवाल भी हुआ था.

अधिकारियों के मुताबिक, यह बैठक आज सुबह 11 बजे सिविल लाइंस स्थित अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर हुई, जिसमें अतिक्रमण रोधी अभियान को लेकर भाजपा का मुकाबला करने की रणनीति तैयार की गई और अरविंद केजरीवाल ने विधायकों को बताया कि कैसे भाजपा का मुकाबला करना है. पहले यह बैठक शनिवार को होनी थी लेकिन मुंडका इलाके में एक व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लगने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अतिक्रमण रोधी अभियान के नाम पर ‘विध्वंस कार्य’ को रोकने का आग्रह किया था. मनीष सिसोदिया ने भाजपा की ‘बुलडोजर राजनीति’ की भी आलोचना की और दावा किया कि तीनों नगर निगम मिलकर राष्ट्रीय राजधानी में 63 लाख मकानों को ध्वस्त करने की योजना बना रहे हैं.

बता दें कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से अतिक्रमण और अवैध कब्जों को हटाने के लिए दिल्ली नगर निगम लगातार बुलडोजर चला रहा है और दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में सड़कों को कब्जों से मुक्त करा रहा है. जहांगीरपुरी से अतिक्रमण हटाने का शुरू हुआ सिलसिला शाहीन बाग होते हुए मंगोलपुरी तक आ चुका है.

 364 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कियारा आडवाणी को याद आए दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत..

Mon May 16 , 2022
Spread the loveकियारा आडवाणी ने साल 2016 में आई फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में वह दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत  के अपॉजिट थीं. कियारा इन दिनों फिल्म भूल भूलैया 2 के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में वह लीड रोल […]

You May Like