Delhi MCD Election 2022 के लिए अरविंद केजरीवाल ने जारी की 10 गारंटियां, कहा- हम फेविकॅाल की जोड़ की तरह हैं जो टूटते नहीं

Spread the love

एमसीडी चुनाव (MCD Election) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले सीएम ने कहा कि हम जो कहते है वो करते है, हम फेविकॅाल की जोड़ की तरह हैं जो टूटते नहीं। दूसरी पार्टी वाले वचन पत्र जारी करते हैं, लेकिन इनकी नियत साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि  केंद्र सरकार ने मुझे गाली देने के अलावा एमसीडी को एक पैसा नहीं दिया।

इन्होंने पिछले चुनाव में कहा था केजरीवाल पैसा नहीं देता, हम सीधा केंद्र से पैसा लाएंगे। केंद्र ने इनको एक पैसा नहीं दिया जबकि एक ही पार्टी की सरकार है। हमने बहुत पैसा दिया इनको।  इनके नंबर दो नेता आए और कहने लगे कि राज्य सरकार ने पैसा नहीं दिया, इनको शर्म नहीं आती।

इन्होंने कहा था कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे। अब TV पर इनके नेता कह रहे हैं, ये हर शहर में होते हैं। लंदन में कहां है? मार्किट सफाई के लिए कहा, सब गंदा पड़ा है. इन्होंने कोई वादा पूरा नहीं किया, लोगों की ज़िंदगी बर्बाद करने का काम किया इन्होंने। योग क्लास बंद करवा दी। घर घर राशन योजना बंद करवा दी। रेड लाइट on गाड़ी ऑफ कैंपेन बंद करवा दिया. मेरी दिल्ली के लोगों से अपील है कि ‘काम करने वालों को वोट देना, काम रोकने वालों को वोट मत देना’।

क्या है अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी

1. दिल्ली को साफ़ और सुंदर बनाएंगे. तीनों कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे और कोई नया कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे. कूड़े का निस्तारण दुनिया के दूसरे शहरों की तरह करेंगे.

2. भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे. नक्शे पास कराने का प्रोसीजर ऑनलाइन करेंगे प्रक्रिया सरल करेंगे. प्रति लेंटर पैसे देने का काम बन्द होगा.

3. पार्किंग समस्या का स्थायी समाधान.

4. आवारा पशुओं की समस्या से निजात.
5. नगर निगम की सभी सड़कें दुरुस्त करेंगे.

6. स्कूल अस्पताल शानदार बनाएंगे.

7. सभी MCD पार्क साफ़ और सुंदर बनेंगे

8. कच्चे कर्मचारी को पक्का करेंगे. सब कर्मचारी को समय से तनख्वाह मिलेगी.

9. व्यापारियों की समस्या का निदान होगा. इंस्पेक्टर राज खत्म होगा.

10. रेहड़ी पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनेंगे. लाइसेंस देंगे, कोई पैसा वसूली नहीं होगी.

यह भी पढ़ें : Kanpur के टेनरी शालीमार में हुआ हादसा : सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस से तीन मजदूरों का घुटा दम, हुई मौत

 320 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हर रोज आधे घंटे तक करें ‘राष्ट्र हित’ से जुड़े कंटेंट का प्रसारण, टीवी चैनलों को केंद्र सरकार का निर्देश

Fri Nov 11 , 2022
Spread the loveसरकार ने बुधवार को टीवी चैनलों के लिए नई गाइडलाइंस जारी कीं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ग्यारह साल बाद नई गाइडलाइंस जारी कीं। इसे कैबिनेट ने भी अपनी मंजूरी दे दी है। सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि यह बदलाव तीन चीजों को ध्यान […]

You May Like