Aryan Khan Drug Case : शत्रुघ्न सिन्हा ने शाहरुख को क्यों कहा कि उन्हें मेरे टच में रहना चाहिए, किस बात के लिए थैंक्यू चाहते हैं शत्रुघ्न सिन्हा?

Spread the love

Aryan Khan Drug Case : बॉलीवुड के शॉटगन शत्रुघ्‍न सिन्‍हा (Shatrughan Sinha) इन दिनों शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से नाराज चल रहे हैं। एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने यह नाराजगी जताई है। दिग्‍गज अभ‍िनेता और नेता ने कहा कि जब ड्रग्‍स केस (Drugs Case) में आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार किया गया था, तो उन्‍होंने शाहरुख के बेटे का न सिर्फ सपोर्ट किया बल्‍क‍ि उनका बचाव भी किया था। लेकिन इसके बाद शाहरुख ने उनका धन्‍यवाद करने के लिए एक फोन कॉल तक करना जरूरी नहीं समझा।

Shatrughan Sinha On Aryan Khan Getting Clean Chit From NCB In Drugs On  Cruise Case - Filmibeat

आर्यन खान को अब नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने ड्रग्‍स केस में क्‍लीन चिट दे दी है। जबकि बीते साल जब आर्यन को NCB ने गिरफ्तार किया था, तब शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने साफ शब्‍दों में जांच ब्‍यूरो का विरोध किया था। कहा था कि एनसीबी बेवजह बिना सबूतों के आर्यन को परेशान कर रही है।

Aryan Khan gets Clean Chit by NCB on Drugs-on-Cruise case - Avaaz24

Aryan Khan Drug Case : शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में फंसने पर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग उनके सपोर्ट में आए थे। शत्रुघ्न सिन्हा भी उनमें से एक थे। शत्रुघ्न सिन्हा ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की आलोचना की थी। वह शाहरुख और आर्यन के सपोर्ट में खुलकर बोले थे।

Sushant Singh Rajput death case | NCB arrests 2 more persons in drug probe  - The Hindu

शाहरुख खान ने सपोर्ट करने पर थैंक यू कार्ड तक नहीं भेजा –

उन्होंने कहा था कि एनसीबी आर्यन को जबरदस्ती प्रताड़ित कर रही है और सख्ती बरत रही है। हालांकि अब एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने शिकायत  जताई है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनको शाहरुख खान ने सपोर्ट करने पर थैंक यू कार्ड तक नहीं भेजा जबकि वह उनके सपोर्ट में जोर-शोर से उतरे थे।

Aryan Khan Drug Case : बीते साल अक्टूबर में कॉर्डेलिया क्रूज शिप में रेड के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने अरेस्ट किया था। शत्रुघ्न सिन्हा आर्यन खान और शाहरुख खान के सपोर्ट और एनसीबी के खिलाफ काफी कुछ बोले थे। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने नाराजगी जाहिर की है कि शाहरुख ने उनका शुक्रिया तक अदा नहीं किया।

Mumbai cruise drug case: NCB arrests Nigerian national, 40 tablets of  ecstasy seized - India News

बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, एक पेरेंट के तौर पर मैं शाहरुख खान का दुख समझ सकता हूं। अगर आर्यन का दोष भी होता तो उसे रिहैबिलिटेशन ले जाने के बजाय लॉकअप में डाल दिया। मैं यह भी कहूंगा कि मुझे जैसी उम्मीद थी, शाहरुख खान की तरफ से थैंक यू का कार्ड तक नहीं आया। जबकि सारे मुंबई में आर्यन की तरफ बोलने वालों में मैं सबसे आगे था।

Shatrughan Sinha reveals Shah Rukh Khan didn't even thank him for  supporting his son Aryan Khan during his arrest in a drug case

यह भी पढ़ें : Nayanthara Vignesh Wedding : कौन हैं विग्नेश शिवन जिसके साथ 9 जून को शादी के बंधन में बधेंगी नयनतारा, CM स्टालिन को भी मिला निमंत्रण

Aryan Khan Drug Case : शत्रुघ्न आगे बोलते हैं, वैसे मेरे जैसे को तैसा कहने और सही के लिए खड़े होने की आदत ही है। मुझे लगा जो अन्याय है, मैं उसके खिलाफ खड़ा हुआ। जहां तक शाहरुख की बात है उनकी तरफ से थैंक यू कार्ड भी नहीं मिला। जब पूछा गया कि क्या उन्होंने शाहरुख से बात करने की कोशिश की थी, इस पर शत्रु बोले, नहीं, बिल्कुल नहीं। मैं क्यों करूंगा।

Shatrughan Sinha Speaks Up For Shah Rukh Khan's Son

मुझे उनसे काम थोड़े ही चाहिए। मुझे उनके टच में रहने की जरूरत नहीं है। सच तो यह है कि उन्हें मेरे टच में रहना चाहिए। शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी कहा कि सच कहूं तो शाहरुख ने मुझसे सपोर्ट मांगा भी नहीं था।

 335 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nitish Kumar ने कहा कानून बनाने से नहीं होगा जनसंख्या नियंत्रण, महिलाओं को शिक्षित करना ही एक मात्र उपाय

Tue Jun 7 , 2022
Spread the loveNitish Kumar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि महज कानून बनाकर जनसंख्या नियंत्रण नहीं किया जा सकता। इसके लिए महिलाओं को शिक्षित करना जरूरी है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के जनसंख्या नियंत्रण पर दिए गए एक बयान को लेकर मीडिया के एक सवाल […]

You May Like