योगी सरकार द्वारा मदरसों का सर्वे कराने के फैसले पर भड़के Asaduddin Owaisi, कहा- यह छोटा NRC

Spread the love

Asaduddin Owaisi : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को सहायता प्राप्त मदरसों के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के स्थानांतरण की अनुमति देने वाला एक आदेश पारित किया। इसके साथ ही सरकार ने राज्य मदरसा बोर्ड की महिला स्टाफ सदस्यों को भी अब मैटरनिटी और चाइल्ड केयर लीव दी जाएगी।

up government issued instructions to conduct a survey of unrecognized madrassas rkt | UP News: मदरसों पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, सभी का सर्वे कराने का आदेश

सरकार के इस निर्णय पर विवाद भी छिड़ गया है और Asaduddin Owaisi भी इसमें कूद गए हैं। योगी सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए ओवैसी ने कहा कि ऐसा ही है तो फिर आदेश जारी करना चाहिए कि अब कोई मुसलमान नहीं रहेगा।

Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi

Asaduddin Owaisi ने कहा ‘आर्टिकल 30’ देता है अल्पसंख्यकों को अपना संस्थान चलाने का हक

ओवैसी ने कहा, ‘निजी मदरसों से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। उनका सर्वे आखिर सरकार क्यों करा रही है। मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्थानों को ही सरकार मदद देती है और उनकी ही जांच करा सकती है।’ हैदराबाद के सांसद ने कहा कि संविधान के आर्टिकल 30 के तहत अल्पसंख्यकों को अपने संस्थान चलाने का हक है।

Hindi-What is Article 30 of the Indian Constitution?

Asaduddin Owaisi ने कहा कि यह सर्वे नहीं है बल्कि छोटा एनआरसी है। वहीं इस पर विवाद छिड़ने के बाद योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सरकार का मकसद बताया है कि आखिर क्यों मदरसों के सर्वे का फैसला लिया गया है।

Asaduddin Owaisi का Yogi सरकार पर हल्ला बोल, मदरसों के सर्वे को बताया मिनी NRC - up yogi govt madarsa order asaddudin owaisi says it not survey but mini nrc | Dailynews

राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि राज्य सरकार ने मदरसों में छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के सिलसिले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अपेक्षा के मुताबिक, प्रदेश के सभी गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वेक्षण कराने का फैसला किया है। इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा।

UP Yogi Government Will Not Fix Maximum Age For Madrasa Education Danish Azad Ansari ANN | UP News: मदरसा शिक्षा के लिए अधिकतम उम्र तय नहीं करेगी योगी सरकार, मंत्री दानिश अंसारी

उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में मदरसे का नाम, उसका संचालन करने वाली संस्था का नाम, मदरसा निजी या किराए के भवन में चल रहा है इसकी जानकारी, मदरसे में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की संख्या, पेयजल, फर्नीचर, विद्युत आपूर्ति तथा शौचालय की व्यवस्था, शिक्षकों की संख्या, मदरसे में लागू पाठ्यक्रम, मदरसे की आय का स्रोत और किसी गैर सरकारी संस्था से मदरसे की संबद्धता से संबंधित सूचनाएं इकट्ठा की जाएंगी।

Nearly 20% of madrasas are unrecognised' - The Sunday Guardian Live

जब उनसे पूछा गया कि क्या राज्य सरकार इस सर्वेक्षण के बाद नए मदरसों को मान्यता देने की प्रक्रिया शुरू करेगी, तो राज्य मंत्री ने कहा कि अभी सरकार का मकसद सिर्फ गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के बारे में सूचनाएं इकट्ठा करना है।

इस बीच,टीचर्स एसोसिएशन मदारिस अरबिया के महासचिव दीवान साहब जमां ने राज्य सरकार के इन फैसलों का स्वागत करते हुए कहा कि इससे मदरसा शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को फायदा होगा।

यह भी पढ़ें : Yogi Govt. ने एक बार फिर किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS अफसरों का हुआ तबादला

 498 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar एक फिर दिखाएंगे अपने बल्ले का जलवा, बनाए गए इस टीम के कैप्टन

Thu Sep 1 , 2022
Spread the loveदिग्गज क्रिकेटर Sachin Tendulkar एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है। 49 साल के स्टार बल्लेबाज को रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के दूसरे सत्र के लिए इंडिया लीजेंड्स का कप्तान बनाया गया है। आयोजकों की तरफ से गुरुवार को इस बात […]

You May Like