Asia Cup 2022 : दुबई में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी

Spread the love

Asia Cup 2022 : भारत और पाकिस्तान इसी महीने T-20 क्रिकेट मैच खेलेंगे। ICC ने एशिया कप का शेड्यूल जारी किया है। इसके मुताबिक, ग्रुप ए के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का मैच होगा। यह मैच 28 अगस्त को दुबई में शाम 6 बजे से खेला जाएगा। एशिया कप के सभी मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। इससे पहले भारत पाकिस्तान का मुकाबला पिछले साल 24 अक्टूबर को T-20 वर्ल्डकप में हुआ था, इसमें भारत 10 विकेट से हार गया था।

Asia Cup 2022 के पूरे शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब-कब है टीम इंडिया का मैच

इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। इसी माह के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप का शेड्यूल (Asia Cup 2022 schedule) आ चुका है। 27 अगस्त को शुरू होने वाले टूर्नामेंट में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा। अगले ही दिन फैंस को भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup) के बीच हाई वोल्टेज टक्कर भी देखने को मिलेगी। शुरुआती दोनों मैच दुबई में होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को होगा।

11 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल –

Image

Asia Cup 2022 : पिछले साल हुए वर्ल्ड टी-20 की ही तरह इस टूर्नामेंट में भी भारत-पाकिस्तान अपने-अपने अभियान की शुरुआत एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले से ही करेगी। इस मैच के बाद, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का सामना 31 अगस्त को क्वालीफायर से होगा। ग्रुप स्टेज फिक्स्चर के बाद, सुपर 4 राउंड होगा और सर्वश्रेष्ठ दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।

asia cup 2022 schedule fixtures

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ‘इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि 27 अगस्त को एशियाई वर्चस्व की लड़ाई शुरू होगी, जिसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा।। एशिया कप का 15वां संस्करण आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले आदर्श तैयारी के रूप में काम करेगा।’

यह भी पढ़ें : WB SSC Scam : पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंका चप्पल, कहा कि चप्पल अगर उसके गंजे सर पर लगती तो सुकून मिल जाता

 861 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Maithili Sharan Gupt के जन्मदिन के अलांवा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

Wed Aug 3 , 2022
Spread the love हम कौन थे क्या हो गए और क्या होंगे अभी। आओ विचारें आज मिलकर ये समस्याएं सभी।। Maithili Sharan Gupt : गुप्त जी आदर्श मानवतावादी कवि माने जाते हैं, जिनकी जड़ें भारत की सनातनी परम्परा में देखने को मिलती हैं। हिन्दी पट्टी राज्यों में चलने वाली कोर्स […]

You May Like