Assam Meghalaya Border Clash : असम-मेघालय बॉर्डर पर हुई फायरिंग, 6 लोगों की गई जान

Spread the love

असम-मेघालय बॉर्डर पर मंगलवार (22 नवंबर) सुबह फायरिंग की घटना के बाद भड़की हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने लकड़ी की तस्करी कर रहे एक ट्रक को रोका था जिसके बाद झड़प हुई और एक फॉरेस्ट गॉर्ड सहित छह लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद मेघालय सरकार ने अगले 48 घंटे के लिए 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

मेघालय के सीएम कोनराड संगमा (Conrad Sangma) ने बताया कि मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) ने इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है। कुछ लोग घटना में जख्मी भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल (Hospital) में दाखिल कराया गया है।

Assam-Meghalaya border: असम-मेघालय बॉर्डर पर फायरिंग, 6 लोगों की गई जान, बोले- कोनराड संगमा

गोलीबारी में 6 लोगों की मौत (Six People Killed in Firing)

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने बताया, “आज, मुकरोह गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें असम पुलिस और असम के वन रक्षकों ने गोलीबारी की, इस गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके बारे में एक जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। मेघालय पुलिस ने बताया कि असम वन रक्षकों ने असम पुलिस के साथ लकड़ी लदे एक ट्रक का पीछा किया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया। यह सुनते ही मुकरोह गांव के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और सबको घेर लिया था।”

गोलीबारी (Firing) के बाद सरकार (Government) ने बंद की इंटरनेट सेवाएं (Internet Services)

मेघालय सरकार ने भी मुकरोह में गोलीबारी की घटना के बाद 22 नवंबर से 7 जिलों में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी जयंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, री-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स सहित जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

मेघालय सरकार ने जारी की अधिसूचना (Meghalaya government issued notification)

इस बीच मेघालय सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है, “पुलिस मुख्यालय, मेघालय, शिलॉन्ग से रिपोर्ट मिली है कि मुकरोह, पश्चिम जयंतिया हिल्स, जोवई में एक अप्रिय घटना हुई है। इसमें सार्वजनिक रूप से इलाके में शांति भंग की है और ये मामला पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी जयंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, री-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स में सार्वजनिक लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं, जिससे कानून और व्यवस्था बिगड़ सकती है।”

यह भी पढ़ें : क्या है बैंगनी टमाटर की कहानी? 2023 तक बाजार में बिकने लगेगा गुणों से भरपूर बैंगनी टमाटर

 316 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India vs New Zealand का तीसरा टी20 मैच DLS से हुआ टाई, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज

Tue Nov 22 , 2022
Spread the loveभारत और न्यूजीलैंड के बीच नैपियर में खेले गए तीसरे टी20 मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर टाई घोषित किया गया। 9वें ओवर के बाद जब बारिश शुरू हुई, उस समय भारत का स्कोर 75 रन था जो डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक बराबर था। लिहाजा […]

You May Like