ATF Price : इस साल में पहली बार घटे जेट फ्यूल के दाम, अब हवाई सफर होगा सस्ता

Spread the love

ATF Price : आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर एक और राहत मिलने जा रही है। जल्द ही उनके लिए हवाई सफर सस्ता हो सकता है। बुधवार यानी 1 जून को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में करीब 1.3 फीसदी की राहत दी गई है। इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमतों में 1,563.97 रुपये की गिरावट आई है। दिल्ली में जेट फ्यूल की कीमत 121,475.74 रुपये प्रति किलोलीटर है।

Aviation minister flags off first commercial passenger flight to Bareilly  airport from Delhi in Hindi

जेट फ्यूल की कीमतों में इससे पहले 16 मई को करीब 5.3 फीसदी का उछाल आया था। हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाला एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों को देश की राजधानी दिल्ली में 6,188.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.29 फीसदी बढ़ा दिया गया था। जेट फ्यूल की कीमतों में इस साल 10 बार वृद्धि हो चुकी है।

ATF के मूल्‍य में 10 बार की जा चुकी है वृद्धि –

ATF Price : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बुधवार सुबह ATF की कीमतों को 1.3 फीसदी घटाकर 1.21 लाख रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया है। इससे पहले 16 मई को कंपनी ने कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद मूल्‍य 1.23 लाख रुपये प्रति किलोलीटर पहुंच गया था। 2022 में जनवरी से अब तक ATF के मूल्‍य में 10 बार वृद्धि की जा चुकी है और इसकी कीमत 72,062 रुपये प्रति किलोलीटर से 61.7 फीसदी बढ़कर 1.23 लाख रुपये पहुंच गई थी।

पटना एयरपोर्ट पर आज से उड़ेगी फ्लाइट, सुबह 6.30 बजे पहली उड़ान - patna  airport flight service resume from 25 may amid lockdown relaxation - AajTak

विमान संचालन में ATF पर होने वाले खर्च की हिस्‍सेदारी 40 फीसदी रहती है। यही कारण है कि हवाई ईंधन के दाम बढ़ने से यात्रियों पर सीधा असर पड़ता है। इस साल 16 मार्च को कंपनियों ने ATF में सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी की थी। तब 18.3 फीसदी कीमत बढ़ाई थी। इसके बाद 1 अप्रैल को भी कीमतों में 2 फीसदी बढ़ोतरी की गई, जबकि 16 अप्रैल को 0.2 फीसदी और 1 मई को 3.22 फीसदी की वृद्धि हुई।

यह भी पढ़ें : दिव्यांग बच्चे के साथ गलत व्यवहार मामले में इंडिगो पर कार्रवाई..

Flight Tickets: सस्ता होने वाला है हवाई सफर, जिस सर्विस का इस्तेमाल आपने  किया नहीं उसका नहीं लगेगा चार्ज

ATF Price : रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की सप्‍लाई पर संकट बढ़ा और इसकी कीमतों में असमान उछाल आ गया। चूंकि, भारत अपनी कुल जरूरत का करीब 85 फीसदी कच्‍चा तेल आयात करता है। ऐसे में यहां ईंधन की जरूरतें पूरी करने के लिए महंगा तेल खरीदना पड़ा जिसका असर पेट्रोल-डीजल, सीएनजी-पीएनजी सहित हवाई ईंधन पर भी दिख रहा है।

Spicejet to launch 60 new flights in Summer Schedule

आज की गई कटौती के बाद देश के चारों महानगरों में हवाई ईंधन के दाम घट गए हैं। राजधानी दिल्‍ली में ATF की कीमत 121,475.74 रुपये प्रति किलोलीटर पहुंच गई है। हालांकि, कोलकाता में अब भी सबसे ज्‍यादा 126,369.98 रुपये प्रति किलोलीटर के भाव ATF बिक रहा है। मुंबई में अब हवाई ईंधन की कीमत 120,306.99 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्‍नई में 125,725.36 रुपये प्रति किलोलीटर पहुंच गई है।

 413 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uttar Pradesh : बिजली विभाग का अधिकारी आतंकी ओसामा बिन लादेन को मानता है अपना गुरू, तस्वीर वायरल

Wed Jun 1 , 2022
Spread the loveUttar Pradesh : ओसामा बिन लादेन का नाम सुनते ही आपके जेहन क्या आता है, यही न कि वह दुनिया का मोस्ट वांटेड खूंखार आतंकवादी था। लेकिन उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक बहुत चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, दुनिया के सबसे खूंखार आंतकवादी रहे ओसामा […]

You May Like