Atique और Ashraf के हत्यारों को मिली 4 दिन की पुलिस रिमांड, शूटरों से SIT पूछेगी ये 20 सवाल

Spread the love

गैंगस्टर अतीक और अशरफ अहमद की पुलिस हिरासत में हत्या करने वाले तीन शूटरों को आज प्रयागराज में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में पेश किया गया। पेशी के दौरान पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों की 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन सीजीएम कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 4 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया।

कौन था वो चौथा शख्स? अतीक-अशरफ के हत्यारों के पास से एक भी मोबाइल क्यों न  मिला? - Why was not a single mobile found from the killers of Atiq Ashraf  lclv -

इस मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी अब इन तीनों से पूछताछ करेगी. जानकारी के मुताबिक, आज रात को ही इन तीनों को घटनास्थल पर भी ले जाया जाएगा। कॉल्विन अस्पताल के बाहर इन तीनों हत्यारोपियों के साथ सीन रीक्रिएट किया जाएगा, ताकि हत्या की वारदात को और बेहतर ढंग से समझा जा सके।

These two Crime cost Atiq Ahmed dearly more than four decade old terror  empire collapsed in only 4 years - India Hindi News - अतीक अहमद को महंगा  पड़ा ये दो कांड,

इस मामले में पुलिस को शक है कि इन तीन आरोपियों के अलावा इस हत्या के पीछे कोई और भी है. दरअसल, इन तीनों के पास से महंगी जिगाना पिस्टल मिलने की वजह से शक गहरा हो गया है. तीनों के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर इनके पास से इतने महंगे और प्रतिबंधित कहां से आए।

एसआईटी तीनों शूटरों से कर सकती है इस तरफ के सवाल-

1- अतीक-अशरफ का मर्डर क्यों किया?
2- हत्याकांड की साजिश के पीछे कौन?
3- मर्डर के लिए हथियार कहां से मिले?
4- हत्याकांड की प्लानिंग कैसे की?
5- हत्याकांड के लिए फंडिंग कहां से मिली?
6- हत्याकांड की प्लानिंग में कौन-कौन शामिल?
7- क्या किसी और के इशारे पर हत्या की?
8- क्या तीनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे?
9- तीनों एक दूसरे से कैसे मिले?

10- जिस बाइक से आए, वो कहां से मिली?
11- मीडिया का आई कार्ड और कैमरा कहां से लिया?
12- इस डबल मर्डर में और कौन-कौन शामिल है?

13- बिना मोबाइल के तीनों एकजुट कैसे हुए?
14- क्या किसी माफिया या गैंगस्टर से जुड़े हैं?
15- मर्डर की प्लानिंग कब से कर रहे थे?
16- प्रयागराज कैसे पहुंचे?
17- महंगी जिगाना पिस्टल के लिए पैसे कहां से आए?
18- रात में अस्पताल आने की जानकारी कैसे मिली?
19- अतीक-अशरफ की लोकेशन किसने दी?
20- हत्याकांड के बाद भागे क्यों नहीं?

यह भी पढ़ें : Karnataka Elections : BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, लिस्ट में नहीं है अभिनेता किच्चा सुदीप का नाम?

 315 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bathinda में 4 जवानों की हत्या करने वाले गनर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- वे करते थे ‘यौन शोषण’ इसलिए ले ली जान

Wed Apr 19 , 2023
Spread the loveबठिंडा मिलिट्री स्टेशन में 12 अप्रैल को 4 जवानों पर फायरिंग साथी गनर ने ही की थी। पुलिस ने सोमवार को आरोपी गनर देसाई मोहन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि जिन जवानों पर उसने गोलियां चलाईं, वह उसका यौन शोषण करते थे। फायरिंग के […]

You May Like