बिजली विभाग के संविदा कर्मी ने बीजेपी कार्यालय के अंदर किया आत्मदाह का प्रयास

Spread the love

लखनऊ : बीती रात लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के गेट के अंदर एक व्यक्ति के आत्मदाह के प्रयास का मामला सामने आया है। शुक्रवार को बलराम तिवारी नाम के व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर व्यक्ति को सिविल अस्पताल पहुंचाया। बर्न ट्रामा सेंटर में उसे एडमिट कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पीड़ित युवक ने मकान मालिक द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बता दें कि बलराम तिवारी नाम के व्यक्ति ने भाजपा के प्रदेश कार्यालय के अंदर आत्मदाह करने का प्रयास किया।

आपको बता दें कि पीड़ित बलराम तिवारी बिजली विभाग में संविदा कर्मी है।  पीड़ित ने बताया कि मकान मालिक व बगल के किराएदार उसके साथ मारपीट करते हैं। इस संबंध में पहले बलराम तिवारी ने थाना ठाकुरगंज पुलिस व आम्रपाली चौकी इंचार्ज के पास शिकायत लेकर पहुंचा लेकिन चौकी इंचार्ज ने कार्यवाही के बजाय अभद्रता कर भगा दिया।

सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कुछ नहीं किया और मकान मालिक लगातार प्रताड़ित करता रहा जिससे आहत होकर पीड़ित परिवार के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचा और खुद को आग के हवाले कर दिया।

वहीं पूरा परिवार कई दिनों से भूखा है जिसमें छोटे नाबालिक बच्चे भी शामिल हैं। बलराम की पत्नी ने कहा कि मैं अपने चारों बच्चों के साथ  जहर खा लूंगी।

यह भी पढ़ें : History of August 27 : दोराबजी टाटा के जन्मदिन के अलांवा आज इतिहास में क्या कुछ है खास

 361 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sonali Phogat मामले में गोवा पुलिस ने अब तक क्लब मालिक समेत 4 को किया गिरफ्तार, बाथरुम से भी मिला ड्रग्स

Sat Aug 27 , 2022
Spread the loveSonali Phogat मौत मामले में गोवा पुलिस ने कर्लीज रेस्तरां के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। यह वही रेस्तरां है जहां सोनाली को जबरन ड्रग्स दिया गया था। इसके अलावा पुलिस ने गोवा के उस ड्रग पेडलर को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसने सोनाली के पीए […]

You May Like