हर दिल अजीज चुलबुले अदाकार किशोर कुमार का जन्मदिन, जानिए 4 अगस्त की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

Spread the love

निर्देशन, अभिनय और गायन में तरह तरह के प्रयोग करने वाले चुलबुले और हरदिल अजीज फनकार किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त को हुआ था। उन्हें हिन्दी सिनेमा में तमाम तरह के किरदारों को बखूबी निभाने के लिए जाना जाता है, लेकिन उनके गायन की शैली और कॉमेडी को लोग आज भी याद करते हैं। देश की पहली कॉमेडी फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ में किशोर कुमार ने अपने दोनों भाइयों अशोक कुमार और अनूप कुमार के साथ हास्य अभिनय के ऐसे आयाम स्थापित किए, जो आज भी मील का एक पत्थर हैं। हास्य फिल्मों की बात हो तो इस फिल्म को बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है।

अन्य घटनाओं की बात करें 2020 का पूरा साल कोरोना के हाहाकार में गुजरा। जुलाई के अंतिम और अगस्त के शुरूआती दिनों में देश में महामारी के नये संक्रमितों की संख्या हर रोज 50 हजार से अधिक होने लगी। चार अगस्त को देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 52,050 नए मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,745 हो गई।

हालांकि इस दौरान 12,30,509 लोग स्वस्थ भी हुए और 5,86,298 लोग इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती थे। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 66.31 फीसदी हो गई, जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई और यह 2.10 फीसदी रह गई। चार अगस्त 2020 तक देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 38,938 तक पहुंच गया। चार अगस्त लगातार छठा दिन रहा जब संक्रमण के मामले 50,000 से ज्यादा आए।

देश दुनिया के इतिहास में 4 अगस्त की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1666 : नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच समुद्री लड़ाई हुई।

1886 : कोलंबिया ने संविधान अंगीकार किया।

1870 : ब्रिटिश रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना।

19।4 : जर्मनी ने बेल्जियम के खिलाफ और ब्रिटेन ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1929 : अभिनेता, गायक, निर्देशक किशोर कुमार का जन्म।

1954 : पाकिस्तान सरकार ने हाफीज जलंधरी द्वारा लिखे गए गीत को राष्ट्रगान के रूप में अपनाने पर सहमति दी।

1956 : देश का पहला परमाणु अनुसंधान रिएक्टर अप्सरा शुरू हुआ।

1967 : विश्व के सबसे लंबे चिनाई बांध नागार्जुनसागर का निर्माण।

1997 : मो. ख़ातमी ने ईरान के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

2004 : नासा ने एल्टिक्स सुपर कम्प्यूटर केसी को कल्पना चावना नाम दिया।

2007 : मंगल ग्रह की खोज के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण।

2008 : सरकार ने भारतीय जहाजरानी निगम को नवरत्न का दर्जा दिया।

2020 : बढ़ते कोरोना हाहाकार के बीच हर रोज 50 हजार से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित।

 352 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bollywood : दिल का दौरा पड़ने से वरिष्ठ अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का हुआ निधन, होमटाउन लखनऊ में ली अंतिम सांस

Thu Aug 4 , 2022
Spread the loveBollywood : ‘कोई मिल गया’ समेत कई बॉलीवुड फिल्मों में दमकार किरदार करने वाले सीनियर एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का दिल की बीमारी से निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि 03 अगस्त को उन्होंने आखिरी सांस ली। रिपोर्ट के मुताबिक देर शाम सीने में दर्द होने […]

You May Like