भयानक हादसे का शिकार हुए ‘एवेंजर्स’ फेम हॉलीवुड एक्टर Jeremy Renner, अस्पताल में भर्ती

Spread the love

एवेंजर्स सीरीज की फिल्मों में सुपरहीरो हॉकआई का किरदार निभाने वाले अभिनेता जेरेमी रेनर (Jeremy Renner) एक हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। हालांकि, उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। यह हादसा उस समय हुआ, जब जेरेमी अपने घर के आसपास जमी बर्फ हटाने की कोशिश कर रहे थे। जेरेमी दुनियाभर में लोकप्रिय अभिनेताओं में शामिल हैं। पिछले साल वो भारत भी आये थे, जहां अनिल कपूर के साथ उनकी मीटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई थीं।

अस्पताल में भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेरेमी रेनर का घर 25 मील दूर माउंट रोड स्की टेहो के बेहद करीब है. नए साल की शाम को जमकर बर्फबारी हुई. ऐसे में बर्फ हटाते समय वो चोटिल हो गए. तुरंत उन्हें एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया. जेरेमी का अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

इंडिया में दिवाने

जेरेमी हॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. उ्नहें दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है. जेरेमी को इंडिया में लोग एवेंजर्स और कैप्टन अमेरिका जैसी सीरीज में हॉकआई के किरदार के रूप में जानते हैं. जेरेमी की शानदार तीरंदाजी से उनके फैंस काफी प्रभावित हैं।

Image

बर्फीली हवा

एक्टर हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. टाहो लेक के पास एक्टर का एक फॉर्म है. इस जगह बहुत ठंड पड़ती है. बर्फीली हवाओं के बीच नॉर्मल लाइफ जीना इतना आसान नहीं होता. एक्टर ने ट्विटर पर भी तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें पूरा इलाका बर्फ से ढका हुआ था।

यह भी पढ़ें : कौन हैं China के नए विदेश मंत्री? भारत के साथ संबंधों पर कैसी है मंशा

 367 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अब सिर्फ IPL की परफॉर्मेंस से नहीं मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री, देने होंगे कई टेस्ट, BCCI ने बनाया नया नियम

Mon Jan 2 , 2023
Spread the loveनया साल शुरु हो चुका है और भारतीय टीम नए सिरे से अपने पीछे की सारी कहानी को भुला कर एक नई कहानी लिखने की ओर प्रस्थान करेगी। इस बात से तो सब वाकिफ हैं कि 2022 भारतीय टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा और इसलिए ही […]

You May Like