Ayodhya : गोवा, मुंबई और उत्तराखंड की तर्ज पर अब अयोध्या में भी पर्यटक उठा सकेंगे पैराग्लाइडिंग लुफ्त

Spread the love

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक मान्यताओं को संजोने के साथ ही साथ पर्यटन के लिहाज से वैश्विक पहचान बन रही है. वहीं, रामनगरी आने वाले पर्यटकों को यूपी सरकार एक और सौगात देने जा रही है. इससे न सिर्फ श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी बल्कि अयोध्‍या के पर्यटन को भी पंख लगेंगे।

दरअसल देश के अन्य पर्यटन स्थल गोवा, मुंबई और उत्तराखंड में पर्यटक मोटर पैराग्लाइडिंग का लुफ्त उठाते हैं, वैसे ही अब भगवान राम की नगरी अयोध्या में भी आने वाले पर्यटक पैराग्लाइडिंग का लुफ्त उठा सकेंगे. इसके लिए रामनगरी के बालू घाट पर बीते दिनों अयोध्या जनपद के आला अधिकारियों की मौजूदगी में वृहद स्तर पर प्रशिक्षण किया गया है. अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या विकास प्राधिकरण के नेतृत्व में अयोध्या एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना की जा रही है. इसमें श्रद्धालुओं के आवागमन, रुकने और एक्टिविटीज के साथ मंदिरों के दर्शन पूजन जैसी सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।

पैराग्लाइडिंग का डेमो रहा सफल

अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त गौरव दयाल का कहना है कि एडवेंचर स्पोर्ट को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी ने एक योजना बनाई है. इसी के साथ एक बोर्ड क्लब स्थापित करने की योजना भी बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचें, तो उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी ना उठानी पड़े. वहीं, अयोध्या कमिश्नर ने बताया कि एक एजेंसी ने मोटर पैराग्लाइडिंग का डेमो प्रस्तुत किया था, जो कि सफल रहा. इसके बाद इसे अमल में लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : WPL 2023 : 250 साल पुराना है महिला क्रिकेट का इतिहास, जानिए कब खेला गया था पहला रिकार्डेड मैच

 249 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Punjab विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता, कहा- बेटे के कत्ल को दबाने की हो रही है साजिश

Tue Mar 7 , 2023
Spread the loveआज सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पंजाब विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गए हैं। वहीं बलकौर ने आरोप लगाया कि, बीते 10 महीनों में वे कई बार पुलिस और प्रशासन के पास गए, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया गया।   उन्होंने आगे कहा कि, जब तक […]

You May Like