Ayodhya : 2024 की शुरुआत में ही स्थापित हो जायेगी रामलला की मूर्ति, 70 फीसदी काम हुआ पूरा

Spread the love

अयोध्या (Ayodhya) में निर्माणाधीन राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। राम मंदिर का निर्माणकार्य काफी तेजी से पूरा किया जा रहा है। मंदिर का 70 फीसदी निर्माण पूरा हो गया। इसी बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज ने बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने कहा कि मंदिर का 70 फीसदी निर्माण पूरा हो चुका है। जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह तक भगवान राम की मूर्ति की स्थापना की जाएगी और उसी दिन से भक्तों के दर्शन और पूजा करने की व्यवस्था की जाएगी।

Image

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में, राम लला (बाल भगवान राम) की मूर्ति को उसके मूल स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों स्थापित किया जाएगा।’

Image

उन्होंने स्पष्ट किया, ‘मंदिर निर्माण और 2024 के आम चुनाव आपस में नहीं जुड़े हैं. हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं.’ गोविंद देव गिरि ने यह भी कहा कि रामलला की मूर्ति को एक मंदिर में स्थापित करने से पहले लंबे समय तक एक कपड़े के पंडाल में रखा गया था. लेकिन अब भगवान को उनके मूल स्थान पर स्थानांतरित करने का समय आ गया है।’

मूर्ति लगने के बाद भी चलता रहेगा काम

वे बोले कि मूर्ति को उसके मूल स्थान पर स्थानांतरित करने के बाद भी मंदिर का काम जारी रहेगा. हमारा लक्ष्य गर्भगृह, पहली मंजिल पर काम पूरा करना और जनवरी 2024 से पहले दर्शन की व्यवस्था करना है. गोविंद देव गिरि ने कहा कि भारत के लिए दुनिया का नजरिया अब बदल गया है. उन्होंने कहा, ‘योग, आयुर्वेद और भारतीय संगीत दुनियाभर में पहुंच गया है और पूरी दुनिया में एक सांस्कृतिक क्रांति होगी।’

Image

यह भी पढ़ें : प्याज के मुद्दे पर Maharashtra में किसानों की महारैली, ठाणे में डाला डेरा, 20 मार्च तक पहुंचेंगे मुंबई

 296 total views,  3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Eric Garcetti होंगे भारत में अमेरिकी राजदूत, सीनेट ने दी मंजूरी, राष्‍ट्रपति बनने का है सपना

Thu Mar 16 , 2023
Spread the loveअमेरिकी संसद की विदेश मामलों से संबंधित समिति ने भारत में राजदूत के लिए लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी के नाम पर मुहर लगा दी है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एरिक गार्सेटी के नाम का प्रस्ताव समिति के पास भेजा था। कुल 52 वोट भारत में […]

You May Like