Ayodhya : तस्वीरों में देखिये राम मंदिर का कितना काम हुआ पूरा, भव्य तस्वीरों पर सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया

Spread the love

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का कितना निर्माण पूरा हो गया है? इस बात की जानकारी उन तस्वीरों से मिल रही है, जो अक्षय तृतीया के अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) ने जारी की हैं. इसमें मंदिर का पूरा आकार दिखायी दे रहा है. काफी ऊंचाई से ली गई इन तस्वीरों में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि मंदिर की बाहरी दीवारें बन चुकी हैं और भूतल का पूरा आकार नजर आ रहा है।

Image

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि कोटि-कोटि रामभक्तों द्वारा शताब्दियों तक किए गए अनवरत संघर्ष की परिणति के रूप में भगवान श्री रामलला का दिव्य मंदिर अब आकार लेता दिख रहा है. जय श्री राम! श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा शेयर की गई निर्माण कार्य की तस्वीरों को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शेयर करते हुए इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा “शताब्दियों के अविराम संघर्ष के पश्चात मनुष्यता के श्रेष्ठतम प्रतिमान का यह ‘राष्ट्र मंदिर’ साकार हो रहा है. सियावर रामचंद्र की जय!”

समय- समय पर निर्माण कार्य की तस्वीरे जारी करता है ट्रस्ट

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जारी की गई इन तस्वीरों को लेकर ट्रस्ट के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय ने ट्वीट कते हुए कहा “असंख्य रामभक्तों के अनवरत संघर्ष की परिणति के रूप में भगवान श्री रामलला का दिव्य मंदिर अब आकार लेता दिख रहा है”. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समय-समय पर मंदिर के निर्माण कार्य की तस्वीरों को शेयर करता रहता है।

Image

बताया जा रहा है कि इस साल दिसंबर तक भगवान राम का गर्भ गृह बनकर तैयार हो जाएगा. अगले साल मकर संक्रांति के बाद गर्भ गृह के दर्शन भक्त कर सकेंगे. बीते दिनों में निर्माणाधीन राम मंदिर के गर्भगृह की तस्वीरें काफी वायरल हुई हैं. भक्त इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

Image

यह भी पढ़ें : Pakistan में सातवीं जनगणना के दौरान हिन्दुओं को लेकर चल रहा है विवाद, जानिए क्या है असल वजह

 1,265 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

माफिया अतीक अहमद पर बनेगी वेब सीरीज

Sun Apr 23 , 2023
Spread the loveप्रयागराज: प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि यूपी पुलिस ने आरोपियों को घटना स्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन अब अतीक अहमद हत्याकांड पर वेब सीरीज बनाने की तैयारी है। दरअसल, प्रयागराज में बीते पांच दशकों से अतीक […]

You May Like