Ayodhya : राम मंदिर में जहां विराजेंगे रामलला उस गर्भगृह की तस्वीर आई सामने, चंपत राय ने शेयर की तस्वीरें

Spread the love

अयोध्या (Ayodhya) में निर्माणाधीन राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह की पहली तस्वीर सामने आई है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने ये तस्वीरें शेयर की है। वहीं अंदर पत्थरों की घिसाई और कटाई का काम चल रहा है. पहली नजर में इस तस्वीर से मंदिर की भव्यता जाहिर हो रही है. इसकी डिजाइन को आर्किटेक्ट सीबी सोनपुरा और आशीष सोनपुरा ने तैयार किया है।

Image

इसी साल गर्भ गृह का निर्माण कार्य पूरा कर दिसंबर में यहां रामलला का विधि विधान के साथ विराजमान कराया जाएगा. बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य का शिलान्यास कराया था। वहीं दिसंबर में गर्भ गृह में भगवान राम के स्थापित होने के वक्त होने वाली पूजा में भी प्रधानमंत्री मुख्य यजमान होंगे।

Image

इस पूजा के बाद ही आम श्रद्धालुओं के लिए रामलला का दरबार खुल जाएगा. मंदिर समिति के मुताबिक राम जन्मभूमि परिसर में विशाल स्तम्भों से तैयार हो रहे इस मंदिर के गर्भ गृह में रामलला अपने बाल स्वरूप में विराजमान होंगे. उनके साथ छोटे भाई भरत लाल, लक्ष्मण व शत्रुघ्न भी विराजमान होंगे।

Image

रामलला के मंदिर की डिजाइन इस प्रकार से तैयार की गई है कि प्रभु के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 21 फीट की चढ़ाई सीढ़ियों के माध्यम से करनी होगी. इसके बाद 160 स्तंभों पर बन रहे भव्य गर्भ गृह के दर्शन होंगे. यह पूरा गर्भ गृह संगमरमर से तैयार किया जा रहा है. इसकी छटां सामने आई तस्वीर में भी देखने को मिल सकती है. मंदिर समिति के मुताबिक प्रथम तल पर 132 व दूसरे तल पर 74 स्तंभ लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : UP : बिजली कर्मचारियों ने शुरु की 72 घंटे की हड़ताल, ऊर्जा मंत्री बोले- गड़बड़ी की तो लगाएंगे NSA और ESMA

 249 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मलावी में Cyclone Freddy का कहर, दक्षिणपूर्वी अफ्रीका में 300 से अधिक लोगों की ले ली जान

Fri Mar 17 , 2023
Spread the loveदक्षिण अफ्रीकी मलावी में चक्रवात फ्रेडी (Cyclone Freddy) का कहर बरपा है. चक्रवात फ्रेडी से मलावी में मरने वालों की संख्या 225 से बढ़कर 326 हो गई है. देश में दो हफ्ते का राष्ट्रीय शोक और आपातकाल घोषित किया गया है. देश के राष्ट्रपति ने गुरुवार को कहा, […]

You May Like