Pakistan vs Canada: कनाडा के खिलाफ जीत के बाद बेहद खुश नजर आए बाबर आजम, गुस्से में फेंका बल्ला

Spread the love

Pakistan vs Canada: कल रात पाकिस्तान और कनाडा के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट से जीत लिया। जो की पाकिस्तान का जीतना ही बनता था पर जिस तरह से पिछले दो मुकाबलों में पाकिस्तान को USA और भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। उसके बाद सभी कयास लगा रहे थे पाकिस्तान के लिए कुछ भी पहले से प्रिडिक्ट नहीं किया जा सकता वह किसी भी टीम से हार सकती है।

जबकि बात की जाये मैच की तो पाकिस्तान  ने वर्ल्ड कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की है। इससे पहले उन्हें अमेरिका और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उनकी टीम ने इस जीत के साथ सुपर 8 में जाने के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। पाकिस्तान के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी था। पाकिस्तान ने करो या मरो के इस मुकाबले को जैसे ही जीता पाकिस्कान के कप्तान बाबर आजम की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। बाबर आजम ने इस मुकाबले में मिली जीत के बाद कई बातें कही है।

क्या बोले बाबर आजम?

टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने के बाद बाबर आजम ने कहा कि हमारे लिए अच्छा रहा। हमें इस जीत की जरूरत थी। जीत का पूरा श्रेय टीम को जाता है। हमने अच्छी शुरुआत की और नई गेंद से विकेट लिए। हमारे दिमाग में NRR का ख्याल था। यहां पहले छह ओवर बहुत महत्वपूर्ण हैं। आप 6 ओवर के बाद आकलन करते हैं। फिर हमने स्पिनरों का सामना करने की कोशिश की। बाबर आजम ने उनके अगले मुकाबले के बारे में पूछा गया जो वह फ्लोरिडा में आयरलैंड के खिलाफ खेलेंगे तो उन्होंने कहा कि हम उसी मानसिकता के साथ आगे बढ़ेंगे। फ्लोरिडा की परिस्थितियां यहां से भी बेहतर होनी चाहिए।

इसके बाद बात करे बाबर आजम की पारी की तो  इस मैच में धीरे-धीरे वह अपनी टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे, और ऐसा लग रहा था की वह नाबाद रहते हुए ही टीम को जीत दिला देंगे लेकिन बाबर आजम इस मुकाबले में 33 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर आजम ने इस दौरान 1 चौका और 1 छक्का जड़ा। बाबर आजम आउट होने के बाद बेहद गुस्से में नजर आए और उन्होंने अपना बल्ला फेंक दिया। बाबर आजम ने अपने गुस्से के कारण के बारे में बताया कि वह उसी शॉट पर आउट हो गए, जैसा शॉट उन्होंने भारत के खिलाफ खेला था और वह आउट हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कहा कि इसलिए, वह गुस्से में थे। वह अभी भी अपना बेस्ट प्रयास करते रहेंगे।

कैसा रहा मैच?

कनाडा के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर से इस टूर्नामेंट टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पिच को देखते हुए लिए गए इस फैसले पर पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और उन्होंने कनाडा की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 106 रन ही बनाने दिए। पाकिस्तान की टीम के लिए कनाडा के खिलाफ 107 रनों के टारगेट चेज करना आसान नहीं रहा। उन्होंने 17.3 ओवर में दो विकेट खोकर 107 रन बना इस टारगेट को हासिल किया। पाकिस्तान की इस जीत में मोहम्मद रिजवान का रोल सबसे अहम रहा। उन्होंने 52 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। और एक धीमी अर्धशतकीय पारी खेली।

यह भी पढ़ें:- T20 World Cup: भारत बौर USA से हार के बावजूद पाकिस्तान खेलेगा फाइनल

 29 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP Politics: अखिलेश यादव ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, जानें अब कौन बनेगा नेता प्रतिपक्ष?

Wed Jun 12 , 2024
Spread the loveUP Politics: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में सपा अखिलेश कन्नौज लोकसभा सीट से शानदार जीत हासिल की थी। जिसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने विधायक पद को छोड़ दिया है। उन्होंने करहल विधानसभा […]

You May Like