Bad Breath: मुंह की बदबू से हैं परेशान, तो इन घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

Spread the love

Bad Breath: मुंह की बदबू से छुटकारा दिलाने में दालचीनी बहुत फायदेमंद होती है। दरअसल, दालचीनी में सिन्नमिक एल्डिहाइड नाम का तत्व होता है, जो मुंह की बदबू को दूर करने का काम करता है। इसके लिए आप दालचीनी की चाय बनाकर भी पी सकते हैं या फिर इसको पानी में उबालकर इसके पानी से कुल्ला भी कर सकते हैं।

सांसों से क्यों आती है बदबू, Doctor से जानिए इसे दूर करने के उपाय | Worried  About Bad Breath , Know From Doctor How to Get Rid Of It

Bad Breath: अक्सर लोग मुंह की बदबू से परेशान रहते हैं। रोज ब्रश करने के बाद और माउथ फ्रेशनर लेने के बाद भी मुंह की बदबू नहीं जाती है, ऐसे में कई बार बहुत शर्मिदंगी का सामना करना पड़ता है। दरअसल, मुंह में बदबू होने का कारण दांतों के बीच होने वाले बैक्टीरिया होते हैं। अगर इस समस्या पर ध्यान न दिया जाए, तो इससे पायरिया की समस्या हो जाती है। ऐसे में जो लोग मुंह की बदबू से परेशान रहते हैं, उनके लिए हम इस लेख में बताने जा रहे हैं ऐसे घरेलू उपायों के बारे में, जिससे मुंह की बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में-

मुंह की बदबू से छुटकारा दिलाने में कारगर हैं ये घरेलू उपाय-

दालचीनी से भी मुंह की बदबू को करें दूर
मुंह की बदबू से छुटकारा दिलाने में दालचीनी बहुत फायदेमंद होती है। दरअसल, दालचीनी में सिन्नमिक एल्डिहाइड नाम का तत्व होता है, जो मुंह की बदबू को दूर करने का काम करता है। इसके लिए आप दालचीनी की चाय बनाकर भी पी सकते हैं या फिर इसको पानी में उबालकर इसके पानी से कुल्ला भी कर सकते हैं।

Bad Breath Home Remedies And 6 Ways To Get Rid Of Mouth Smell - मुंह से आ  रही बदबू शर्मिंदगी का कारण ना बन जाए उससे पहले ही अपना लें ये 6

अच्छी माउथ फ्रेशनर है सौंफ

सौंफ को खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के तौर पर खाया जाता है। इससे मुंह की बदबू को दूर करने में फायदा मिलता है। दरइसल, सौंफ में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो बदबू को दूर करते हैं। इसके लिए सौंफ की चाय बनाकर भी पी जा सकती है।वहीं, इसको खाना खाने के बाद साबुत भी चबाया जा सकता है।

माउथ फ्रेशनर से पाएं मुंह की बदबू से छुटकारा

मुंह की बदबू से इंस्टेंट छुटकारा पाने के लिए माउथवॉश का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। बाजार में कई तरह के माउथ वॉश उपलब्ध हैं। हालांकि, इन्हें रोजाना इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें क्लोरहेक्सिडाइन नाम का केमिकल होता है, जो दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है।

 453 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Free Ration Scheme : जानिए मुफ्त राशन योजना के अन्तर्गत क्या-2 देने जा रही योगी सरकार

Sun Jul 3 , 2022
Spread the loveFree Ration Scheme : ऐसा माना जाता है कि कोरोना काल के दौरान सरकार की मुफ्त राशन योजना ने उत्तर प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। और अब प्रदेश में  योगी सरकार-2.0 के 100 दिन पूरे होने पर जनता को बड़ी सौगात […]

You May Like