बाहुबली मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, बेनामी संपत्ति के मामले होगी पुछताछ

Spread the love

लखनऊ: जेल में बंद कुख्यात बाहुबली मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर विभाग ने 127 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति के मामले में मुख्तार अंसारी को पहला नोटिस जारी किया है। बेनामी संपत्ति यूनिट ने यह नोटिस बांदा जेल प्रशासन के जरिए मुख्तार अंसारी को दिया है। कुल 127 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति के मामले में मुख्तार अंसारी को दिया गया यह पहला नोटिस है। इस नोटिस में पहले गाजीपुर में 12 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी मांगी गई है। बाकी संपत्तियों को लेकर अभी कोई जिक्र नहीं किया गया है।

मुख्तार अंसारी के परिवार का सच | Mukhtar Ansari Family Details

अब बेनामी संपत्ति से जुड़े अनेक सवाल पूछे गए हैं जिनका जवाब मुख्तार को देना है। इसके बाद आयकर विभाग की बेनामी यूनिट कोर्ट में याचिका दायर कर मुख्तार से पूछताछ करने की इजाजत मांगेगी। मुख्तार अंसारी को दिए गए नोटिस में इनकम टैक्स विभाग ने कहा है कि आपकी कुल संपत्तियों में 12 करोड़ रुपए की गाजीपुर की जमीन गणेश दत्त मिश्रा नाम के शख्स ने खरीदी थी। बताया गया था कि यह जमीन उस वक्त 1.29 करोड़ रुपए में खरीदी गई थी, लेकिन इनकम टैक्स विभाग को जांच के दौरान पता चला है कि गणेश दत्त मिश्रा की वार्षिक आमदनी बेहद कम है।

वह इतनी रकम अदा नहीं कर सकता। इसके साथ ही गणेश दत्त मिश्रा ने इसे खरीदने के लिए जिस कंपनी से लोन लिया है, उस कंपनी में मुख्तार अंसारी के परिवार के लोग बतौर निदेशक और शेयर होल्डर शामिल हैं। इस तरह से इस जमीन की खरीद-फरोख्त का लिंक मुख्तार से जुड़ता है। इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस में कहा है कि जांच के दौरान यह भी पता चला है कि गणेश दत्त की कंपनी में मोहम्मद सुहेब मुजाहिद भी 1 शेयर होल्डर डायरेक्टर है।

इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सभी को फर्जी एंबुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी के साथ चार्जशीट किया गया है। यानी वह कंपनी भी किसी ना किसी तौर पर मुख्तार अंसारी से जुड़ी हुई है। इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, इन कंपनियों में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी भी किसी न किसी तौर पर जुड़ी हुई हैं, जिससे यह पता चलता है कि यह बेनाम प्रॉपर्टी किसी ना किसी रूप में मुख्तार अंसारी की ही है। अफशा अंसारी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। फिलहाल अफशा फरार हैं।

यह भी पढ़ें : http://माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता की मिली लोकेशन, कहां छिपी है शाइस्ता

 659 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सियासी गलियारों में चर्चा तेज, सीएम नीतीश कुमार के बाद लालू यादव से मिले अखिलेश

Thu Apr 27 , 2023
Spread the loveपटना: आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। इसी बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को दिल्ली में राजद चीफ लालू यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है। जानकारी के अनुसार, […]

You May Like