Banda : जंगल में विवाहिता के साथ गैंगरेप कर जिंदा जलाया, रात में चीखती रही युवती, एक किसान ने बुलाई पुलिस

Spread the love

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती का आरोपियों ने कंनवारा जंगल में ले जाकर गैंग रेप किया. इसके बाद उसे वहीं जिंदा जला दिया. घटना खुलासा वहीं पास में खेत में मौजूद किसान ने किया. किसान ने बताया कि महिला के चीखने चिल्लाने की आवाजे आ रही थी. जिसके बाद किसान ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्रीनिवास मिश्रा मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ पहुंचे, हालांकि अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भर कर रानी दुर्गवती मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. दरअसल जंगल में रात को नीलगाय से अपनी फसल बचाने के लिए किसान पेड़ पर चढ़कर रखवाली कर रहा था. किसान ने बताया कि आरोपियों ने पहले लड़की के साथ दुष्कर्म किया. फिर उसे ज़िंदा जला दिया. वह चीखती रही, बचाओ बचाओ चिल्लाती रही.. आग का गोला बनकर चारो तरफ दौड़ रही थी, लेकिन आरोपियों को तरस नहीं आया. किसान ने बताया कि आरोपी कार में आए थे।

80 प्रतिशत जली महिला

अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्रीनिवास मिश्रा ने बताया कि कातिलों कि सरगर्मी से तलाश की जा रही है, चूंकी महिला का शरीर 80 प्रतिशत आग में जल चुका है, इसलिए पहचान में दिक्कत आ रही है, फिर भी पुलिस उसकी शिनाख्त करने की कोशिश कर है लेकिन अभी कर सफलता हाथ नहीं लगी है. कोतवाली प्रभारी श्यामबाबू शुकल ने घटना स्थल कि जांच डॉग स्क्वायड, एसओजी, फील्ड यूनिट ने मिट्टी और जले के नमूने लिये है. बता दें कि महिला का नीचे का पूरा हिस्सा जल चुका है और ऊपर का मात्र 15 प्रतिशत ही बॉडी सही सलामत है।

विवाहिता थी मृतक महिला!

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने बताया कि यह महिला विवहिता दिख रही है, क्योकि बॉडी के पास चुडिया पड़ी हुई हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह शादीशुदा थी. इस प्रकरण को सुलझाने के लिए 5 टीम अलग -2 बनाई गई हैं. बांदा के आसपास के लगभग एक दर्जन जनपदों के गुमनामी की एफआईआर पर पर 4 टीम कार्य कर रही है, बड़े ही फ़िल्मी अंदाज में यह हत्या की गई है. इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगो में गुस्सा और भयंकर दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें : Earthquake : तुर्की-सीरिया में भूकंप से भारी तबाही, जानें हर शहर का हाल, कहां कितनी मौतें हुईं, कितने घायल

 276 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अडाणी मामले को लेकर संसद से सड़क तक कांग्रेस हमलावर; देशभर में विरोध प्रदर्शन, JPC की मांग

Mon Feb 6 , 2023
Spread the love अडानी ग्रुप के खिलाफ जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को संसद से लेकर सड़कों तक विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जीवन बीमा निगम (LIC) के कार्यालयों और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ब्रांच के सामने भी देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस […]

You May Like