Barabanki : ‘मकान तो नहीं बना… घर जरूर टूट गया’, PM Awas की पहली किस्त मिलते ही पत्नियां प्रेमियों संग हुईं फरार

Spread the love

यूपी के बाराबंकी जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां सरकार की ओर से पीएम आवास के लिए पहली किस्त मिलते ही पत्नियां बेवफा हो गईं. दरअसल यह महिलाएं अपने-अपने पतियों को छोड़कर प्रेमियों के साथ फरार हो गईं हैं. वहीं, पत्नियों के भाग जाने से परेशान पतियों के सामने दो समस्याएं खड़ी हो गईं हैं. एक अभी तक निर्माण काम न शुरू कराये जाने के चलते जिला नगरीय विकास अभिकरण ने उन्हें नोटिस भेजा है. वहीं, दूसरी विभाग द्वारा रिकवरी किये जाने का खौफ पैदा हो गया है. इस बीच चारों लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर वह क्या करें. हालांकि सभी पीड़ितों ने पीओ डूडा के पास दूसरी किस्त खाते न भेजे जाने की गुहार लगाई है।

आपको बता दें कि शहरी क्षेत्र के आवास हीन लोगों के लिए पक्का मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना है. इस योजना में महिलाएं भी लाभार्थी हैं. इसी के तहत जिले की नगर पंचायत बेलहरा, बंकी, जैदपुर और सिद्धौर की चार महिला लाभार्थियों के खाते में आवास की पहली भेजी गई थी, लेकिन आवास की पहली किस्त का पचास हजार रुपया लेकर यह चारों महिलाएं अपने-अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गई हैं. वहीं, पतियों का कहना है कि साहब अब पत्नियों के खाते में दूसरी किस्त न भेजना, क्योंकि मेरी पत्नी पहली किस्त लेकर प्रेमी के साथ भाग गई है।

नोटिस भेजने पर हुआ मामले का खुलासा

दरअसल इन लाभार्थियों का आवास निर्माण कार्य शुरु न होने पर पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी ने नोटिस भेजकर तुरंत आवास के निर्माण का काम शुरू कराने का आदेश दिया था. जब नोटिस के बाद भी निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो फिर दोबारा रिकवरी के लिए नोटिस भेजा गया. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ. चारों महिलाओं के पतियों ने कार्यालय पहुंचकर बताया कि साहब हमारी पत्नियां पहली किस्त के 50 हजार रुपये लेकर अपने प्रेमी संग भाग गई हैं, इसलिए दूसरी किस्त रोक दी जाए. वहीं अब इन लाभार्थियों से कैसे रिकवरी की जाए इसको लेकर जिले के अधिकारी परेशान हैं।

शहरी आवास योजना की लाभार्थी

इसके अलावा नगर पंचायत फतेहपुर की भी दो महिलाएं पीएम शहरी आवास योजना की लाभार्थी हैं. इनको पहली किस्त मिलनी थी, लेकिन यह दोनों महिला लाभार्थी भी पतियों को छोड़ प्रेमी के साथ एक महीने पहले फरार हो गईं. इनके पतियों ने भी आवास की किस्त न भेजने की मांग की.जिसकी जांच कराई गई तो शिकायत सही मिली. इन दोनों लाभार्थियों का पैसा रोक दिया गया है।

खाते में भेजी जा चुकी है पहली किस्त

बता दें कि पीएम शहरी आवास योजना के तहत जिले में अब तक 16 हजार चार लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त भेजी जा चुकी है, लेकिन इसमें से 40 लाभार्थी ऐसे हैं जिन्होंने पैसा खाते से निकाल लिया और आवास निर्माण का काम शुरू नहीं किया. जिसमें यह चार पीड़ित पति भी शामिल हैं. इन लाभार्थियों को दो बार नोटिस जारी करने के बाद काम शुरू न होने पर अब इनके खिलाफ आरसी जारी करके 20 लाख रुपये की रिकवरी की तैयारी शुरू हो गई है. विभाग इन सभी से रिकवरी कर इन्हें ब्लैक लिस्टेड कर देगा, जिससे यह दोबारा आवेदन भी नहीं कर सकेंगे।

पत्नी पति को छोड़कर फरार

बाराबंकी के पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि चार महिला लाभार्थी आवास की किस्त मिलने पर पतियों को छोड़ कर किसी दूसरे के साथ चली गई हैं. नोटिस जारी होने पर उनके पतियों ने यह जानकारी दी है. इसके अलावा फतेहपुर से दो प्रार्थना प्रत्र मिले हैं कि उनकी पत्नियां दूसरे के साथ चली गई हैं, इसलिए उनकी भी पहली किस्त रोकी गई है. विभाग सभी से रिकवरी करने की कोशिश की कर रहा है।

यह भी पढ़ें : RBI ने एक बार फिर बढ़ाया रेपो रेट, कार सहित सभी लोन हो जाएंगे महंगे, अगले साल 6.4 फीसदी ग्रोथ रेट का अनुमान

 301 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi शराब घोटाला मामले में तेलंगाना के CM केसीआर की बेटी का CA हुआ गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Wed Feb 8 , 2023
Spread the loveकेंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में बड़ी कार्रवाई की है। CBI ने हैदराबाद के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुच्ची बाबू गोरंटला को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। माना जाता है कि आरोपी तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी एमएलसी कविता का पूर्व सहयोगी है, […]

You May Like