BCCI एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हुए 26 खिलाड़ी, 7 बाहर, इन खिलाड़ियों पर होगी करोड़ों की बारिश

Spread the love

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि BCCI ने अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान रविवार को किया है, जिसके तहत कई खिलाड़ियों का तो प्रमोशन हुआ है तो वहीं बहुत सारे खिलाड़ियों के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में कटौती की गई है। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सालाना अनुबंध को चार श्रेणियों में बांट रखा है। ये चार श्रेणियां हैं A+, A, B और C

Image

बता दें कि बोर्ड के कॉन्ट्रेक्ट में 4 कैटेगरी में कुल 26 खिलाड़ी हैं. कॉन्ट्रैक्ट 2022-2023 सीजन के लिए है। A+ कैटेगरी के खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये, A कैटेगरी के 5 करोड़, B ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ और C ग्रेड वाली कैटेगरी के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये मिलते हैं। 26 में से 5 खिलाड़ियों का प्रमोशन हुआ है। जबकि 2 का डिमोशन हुआ। बीसीसीआई ने 6 खिलाड़ियों को इस सीजन के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल भी किया, जबकि 7 को बाहर कर दिया है।

जानिए बीसीसीआई ने नए कॉन्ट्रैक्ट की 6 बड़ी बातें-

  1. A+ कैटेगरी में पहली बार 3 की जगह 4 खिलाड़ी है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह पहले से ही इस कैटेगरी में शामिल थे. इस बार बोर्ड की सबसे बड़ी ग्रेड में रवींद्र जडेजा की भी एंट्री हो गई है, जिन्होंने पिछले महीने ही चोट से वापसी की थी.
  2. बीसीसीआई के नए कॉन्ट्रैक्ट की सबसे बड़ी बात बुमराह का A+ में बरकरार रहना है. दरअसल चोट की वजह से बुमराह सितंबर 2022 से ही टीम से बाहर हैं और उनकी वापसी भी अभी मुश्किल ही लग रही है. इसके बावजूद उन्हें A+ ग्रेड में बरकरार रखा गया है.
  3. बीसीसीआई के इस कॉन्ट्रेक्ट में 5 खिलाड़ियों का प्रमोशन हुआ है. जडेजा के अलावा प्रशोमन के साथ ही हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल ग्रेड ए में, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ग्रेड बी में पहुंच गए हैं. पंड्या सी से सीधे ए में पहुंचे हैं.
  4. वहीं इस कॉन्ट्रैक्ट में केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर का डिमोशन हो गया है. खराब फॉर्म के चलते केएल राहुल ग्रेड ए से बी में पहुंच गए. जबकि ठाकुर बी से सी में फिसल गए हैं.
  5. 6 खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट में एंट्री हुई है. इशान किशन, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत को ग्रेड सी का कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
  6. इतना ही नहीं नए कॉन्ट्रैक्ट से एक साथ कई बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए हैं. पिछले सीजन बी ग्रेड का हिस्सा रहे अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को इस सीजन कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है. उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा और दीपक चाहर भी बाहर हो गए हैं. ये सभी पिछले सीजन ग्रेड सी में शामिल थे.

यह भी पढ़ें : अलीबाबा के फाउंडर Jack Ma की हुई चीन वापसी, स्कूल के छात्रों से की ChatGPT पर चर्चा

 260 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Karnataka के पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा के घर और कार्यालय पर क्यों हुआ पथराव? भड़का बंजारा समुदाय

Mon Mar 27 , 2023
Spread the loveकर्नाटक के शिमोगा जिले में आरक्षण के मुद्दे को लेकर सोमवार (27 मार्च) को बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के घर के बाहर प्रदर्शन और पथराव किया गया। इस दौरान पुलिस ने बंजारा समुदाय (Banjara Community) के सैकड़ों प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की। ये समुदाय अनुसूचित जाति […]

You May Like