World Cup 2023 के लिए BCCI का बड़ा प्लान, स्टेडियम की मरम्मत पर खर्च करेगी 500 करोड़

Spread the love

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस वक्त आईपीएल 2023 के आयोजन में व्यस्त है. बोर्ड की नजरें हालांकि सिर्फ आईपीएल पर ही नहीं हैं, बल्कि इस साल के सबसे बड़े टूर्नामेंट पर हैं. अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है. 12 साल बाद टूर्नामेंट भारत लौट रहा है और ऐसे में बीसीसीआई किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहती. भारत समेत दुनियाभर से फैंस आएंगे और ऐसे में उन्हें परेशानी न हो, इसके लिए बोर्ड 500 करोड़ रुपये खर्च करने वाला है।

देश के स्टेडियमों में है बुनियादी सुविधाओं की कमी

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने क्रिकेट से पिछले 10 साल के अंदर भारी धन अर्जित किया है, जिस वजह से भारत का क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, लेकिन क्रिकेट फैंस देशभर के स्टेडियमों में बुनियादी सुविधाओं की कमी के लिए कई बार सवाल उठा चुके हैं। फरवरी-मार्च में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के एक मैच के दौरान फैंस ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शौचालयों की कमी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। दिल्ली भी उन स्थानों में शामिल है, जहां बोर्ड ने सर्वे कराया है और उस स्टेडियम को भी अपग्रेड किया जाएगा।

List Of The International Cricket Stadiums In India - CricFit

किस स्टेडियम पर होगा कितना खर्चा?

पिछले महीने फैंस की शिकायत के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को अपग्रेड किया गया था। नवीनीकरण का यह काम भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले हुआ था। एक फैन ने स्टेडियम में खराब स्वच्छता की स्थिति की शिकायत की थी। जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई स्टेडियम अपग्रेड के इस काम पर कम से कम 500 करोड़ रुपए खर्च करेगी। दिल्ली के स्टेडियम पर 100 करोड़, हैदराबाद के लिए 117.17 करोड़ रुपये, कोलकाता के ईडन गार्डन्स के लिए 127.47 करोड़ रुपये, मोहाली स्टेडियम के लिए 79.46 करोड़ रुपये और वानखेड़े के लिए 78.82 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अगर फ्लोर का भी काम हुआ तो इस लागत में बढ़ोतरी हो सकती है।

इन 12 जगहों पर होंगे विश्व कप 2023 के मैच

आपको बता दें कि विश्व कप 2023 के मैचों का आयोजन जिन 12 स्थानों पर होगा उनमें बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं। अमहादाबादा का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी फाइनल के लिए तय माना जा रहा है। 46 दिन चलने वाले आईसीसी इवेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Akanksha Dubey Case : Samar Singh को लग रहा है डर! इसलिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई पेशी, परिवार ने की CBI जांच की मांग

 285 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

History of april 12 : मोहनजोदड़ो की खोज करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार राखलदास बनर्जी के जन्मदिन के अलावा इतिहास में आज क्या कुछ है खास

Wed Apr 12 , 2023
Spread the loveHistory of april 12 : 12 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – सिख गुरु तेग बहादुर का 1621 में जन्म। विलियम क्रे को 1801 में कलकत्ता (अब कोलकाता) के फोर्ट विलियम कॉलेज में बंगाली भाषा का प्रोफेसर नियुक्त किया गया। रणजीत सिंह ने 1801 में खुद को पंजाब का महाराजा घोषित किया। […]

You May Like