अनूसूचित जाति का होने पर शिक्षकों द्वारा किया जा रहा था प्रताड़ित

Spread the love

बाराबंकी:  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के एक इंटर कॉलेज से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक संस्कृत के अध्यापक (अभय कोरी) ने विद्यालय के प्रधानाचार्य और स्टाफ पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। अनुसूचित जाति के इस शिक्षक का आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य और तीन-चार क्षत्रिय शिक्षक मिलकर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।

PunjabKesari

अनुसूचित जाति का होने के चलते उसे कॉलेज में गालियां दी जाती हैं, स्कूल से भगा दिया जाता है। स्कूल का उपस्थिति रजिस्टर उससे छीन लिया जाता है। उसे उस रजिस्टर पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने दी जाती, जिसमें बाकी विद्यालय स्टाफ हस्ताक्षर करता है। बल्कि उसकी उपस्थिति दूसरे रजिस्टर पर दर्ज कराई जाती है। यहां तक कि सभी ने मिलकर उसके सिर की चोटी भी काट दी है। जिसके चलते वह काफी परेशान है।

PunjabKesari

शिक्षक ने आरोप लगाया कि जब वह विद्यालय में आचार्य वाले वस्त्र पहनकर आता था, तब उसे सभी भद्दी-भद्दी टिप्पणियां करकर परेशान करते थे। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने शिक्षक के इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

इस पूरे मामले को लेकर बुधवार को शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा रहा। हालांकि कॉलेज के प्रधानाचार्य उल्टे उसी पर आरोप लगाते दिखे। पूर मामले पर डीआईओएस ओपी त्रिपाठी ने कहा है कि मामले की जांच करवाई जा रही है।

 यह भी पढ़ें : रात में जल्दी सोने के हैं हजारों फायदे

 453 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिब्बत में चीन आखिर क्यों ले रहा बच्चों के डीएनए सैंपल, एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Thu Sep 8 , 2022
Spread the loveतिब्बत में बच्चों से लेकर वयस्कों तक के डीएनए सैंपल चीन के द्वारा इकट्ठा किए जा रहे हैं। यह जानकारी ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) की एक रिपोर्ट में सामने आई है। जिसके मुताबिक बच्चों के माता-पिता की सहमति के बिना जबरन उनके सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं। […]

You May Like