Bhagwant Maan 7 जुलाई को डा. गुरप्रीत कौर से करेंगे विवाह, अरविन्द केजरीवाल भी होंगे शामिल

Spread the love

Bhagwant Maan : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दूसरी शादी करने वाले हैं। वह एक निजी समारोह में चंडीगढ़ में 7 जुलाई यानी गुरुवार डॉ. गुरप्रीत कौर से विवाह करेंगे। इस कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। चंडीगढ़ में भगवंत मान की शादी की तैयारियां जोरों पर है। इसमें उन्होंने कुछ रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों को ही निमंत्रण दिया है।

Image

भगवंत मान ने 6 साल पहले अपनी पहली पत्नी से तलाक ले लिया था। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं दिलशान और सीरत, जो अमेरिका में ही मां के साथ रहते हैं। खबरों के मुताबिक भगवंत मान की शादी की तैयारियों की पूरी जिम्मेदारी राघव चड्ढा के पास है, जो पंजाब के आम आदमी पार्टी के प्रभारी भी हैं।

बेटे दिलशान और बेटी सीरत के साथ सीएम भगवंत मान। उनके दोनों बच्चे CM पद के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने अमेरिका से पंजाब आए थे।

पहली पत्नी इन्दरप्रीत कौर को दे चुके हैं तलाक –

Bhagwant Maan : इस शादी में यूं तो ज्यादा लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया है, लेकिन आम आदमी पार्टी के ज्यादातर शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी इस मौके पर रहेंगे। पंजाबी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक भगवंत मान और उनकी पत्नी बनने जा रहीं गुरप्रीत लंबे समय से एक-दूसरे से परिचित हैं।

Image

भगवंत मान सिख रीति-रिवाज से शादी करेंगे। उनकी होने वाली पत्नी भी सिख समुदाय से ही आती हैं और मूल रूप से पंजाब की ही रहने वाली हैं। भगवंत मान की पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर थीं, जिनसे उन्होंने तलाक ले लिया था।

Image

भगवंत मान ने  2014 में राजनीति में कदम रखा था, लेकिन 2015 में उन्होंने पंजाब को अपना परिवार बताते हुए पत्नी और बच्चों से दूरी बना ली थी। जनता के बीच एक खुशहाल दंपति की छवि रखने वाले भगवंत मान और इंद्रप्रीत कौर ने SAS नगर कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी। इस खबर ने कई लोगों को चौंकाया। ऐसे में मान ने दावा किया था कि उन्होंने ‘परिवार से पहले पंजाब’ को चुना। उस दौरान भी कोर्ट ने विचार के लिए 6 महीनों का समय दिया था, लेकिन मान अपना मन बना चुके थे।

पहली पत्नी इंद्रप्रीत कौर के साथ सीएम भगवंत मान। इंद्रप्रीत अब बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं। - फाइल फोटो

Bhagwant Maan : उन्होंने इसे लेकर एक कविता भी पोस्ट की थी- ‘जो लटकेयां सी चिरा तो ओ हाल हो गया, कोर्ट च एह फैसला कल हो गया.. एक पासे सी परिवार, दूजे पासे सी परिवार.. मैं ता यारां पंजाब दे वल हो गया।’ इसका मतलब हुआ कि लंबे समय से अटका हुआ एक मुद्दा सुलझ गया है। कोर्ट ने कल फैसला कर दिया है। मुझे एक और दूसरे परिवार के बीच चुनना पड़ा। मैंने पंजाब के साथ जानने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें : Shaktimaan : शक्तिमान फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह निभाएंगे मुकेश खन्ना का किरदार

 626 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kaali Poster Controversy : महुआ के बयान पर मचा सियासी बवाल, टीएमसी ने झाड़ा पल्ला, थरूर का समर्थन जबकि शिवराज भड़के

Wed Jul 6 , 2022
Spread the loveKaali Poster Controversy : देवी काली पर विवादित बयान देने वाली TMC सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर दिल्ली से कोलकाता तक हंगामा मच रहा है। उनकी अपनी ही पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया है। वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने महुआ के बयान […]

You May Like