Bharti Airtel ने 30 दिनों में बनाये 5G के 10 लाख से ज्यादा ग्राहक

Spread the love

दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 के छठे संस्करण के उद्घाटन समारोह के दौरान पिछले महीने एक अक्टूबर, 2022 को पीएम मोदी ने भारत में 5जी सेवाओं की शुरुआत की थी। 5G नेटवर्क के लिए ₹1.5 लाख करोड़ में स्पेक्ट्रम की नीलामी हुई। जिसमें जियो, भारती एयरटेल, आईडिया-वोडाफोन और गौतम अडाणी के समूह ने स्पेक्ट्रम  खरीदा था।

PM Modi ने की 5जी सेवाओं की शुरुआत, Airtel मार्च, 2024 तो Jio दिसंबर, 2023  तक

देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि 5जी सेवा की वाणिज्यिक शुरुआत के 30 दिन के भीतर इस नेटवर्क पर उसके ग्राहकों की संख्या दस लाख से अधिक हो गई है। उसने बताया कि नेटवर्क निर्माण अब भी जारी है। एयरटेल ने 5जी सेवाओं की दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में चरणबद्ध तरीके से शुरुआत की घोषणा की थी। कंपनी ने बताया कि इन शहरों में 5जी सेवा चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही है क्योंकि नेटवर्क का निर्माण अभी चल ही रहा है।

कंपनी ने बताया कि इन शहरों में 5G सेवा चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही है क्योंकि नेटवर्क का निर्माण अभी चल ही रहा है। कंपनी ने बयान में कहा, ‘भारती एयरटेल आज यह घोषणा करती है कि हमने अपने नेटवर्क पर दस लाख 5G उपयोगकर्ताओं के आंकड़े को पार कर लिया है। कंपनी ने यह पड़ाव सेवाएं वाणिज्यिक तौर पर शुरू होने के 30 दिन के भीतर और ऐसे समय हासिल किया है जबकि नेटवर्क का निर्माण जारी है।’

भारती एयरटेल के मुख्य तकनीकी अधिकारी रणदीप सैखों ने कहा अभी तो शुरुआत है और उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक है। उन्होंने बताया, ‘हमारा नेटवर्क निर्माण प्रतिदिन हो रहा है। कुछेक अपवादों को छोड़कर सभी 5G उपकरण एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क पर काम करने में अब सक्षम हैं, आगामी हफ्तों में ये उपकरण भी इस नेटवर्क पर काम करने लगेंगे।’ सैखों ने कहा, ‘पूरे देश को जोड़ने के उद्देश्य के साथ हम नेटवर्क का विस्तार जारी रखेंगे।’ 

 363 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Table Meeting Program Reviews

Thu Nov 3 , 2022
Spread the love When getting board achieving software, you will need to do a extensive review of the different features that you can get. The software ought to be easy to use and should give mother board members and administrators entry to important documents and data in one convenient location. […]

You May Like