Jaipur में भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर हुए गिरफ्तार, जानें क्या है वजह

Spread the love

Jaipur : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर (Bhim Army Chief Chandra shekhar) को जयपुर आने पर गिरफ्तार कर लिया गया। चन्द्रशेखर राजस्थान में चल रहे कोविड स्वास्थ्य सहायकों के आंदोलन में शामिल होने के लिये जयपुर आये थे।

लेकिन राजस्थान में उदयपुर मर्डर केस (Udaipur Murder Case) के कारण लगी हुई धारा-144 के मद्देनजर शांतिभंग की आशंका को देखते हुये जयपुर पुलिस ने चन्द्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें दो दिन के लिये जेल भेज दिया गया। जयपुर में कोविड स्वास्थ्य सहायकों का करीब तीन महीने से ज्यादा समय से आंदोलन चल रहा है।

जयपुर में गिरफ्तार हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को कोर्ट ने भेजा जेल, CHA के  धरने में शामिल होने का है मामला: कोविड सहायकों के धरने में शामिल ...

Jaipur : उल्लेखनीय है कि जयपुर में कोविड स्वास्थ्य सहायकों का करीब तीन महीने से ज्यादा समय से आंदोलन चल रहा है। लेकिन चन्द्रशेखर के आने की पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो उनको गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने में शामिल होने के लिए जुलाई की रात को जयपुर आये थे। कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने 2 जुलाई को बड़े प्रदर्शन का ऐलान कर रखा था। चन्द्रशेखर उसी में शामिल होने के लिये आये थे। उसके बाद 2 जुलाई को चन्द्रशेखर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। वहां से चन्द्रशेखर को दो दिन के लिये जेल भेज दिया गया।

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण होंगे रिहा- योगी सरकार का बड़ा फैसला |  Jansatta

यह भी पढ़ें : Bharat में किसानों की सब्सिडी के खिलाफ अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति बाइडेन को लिखा खत, इंडिया के अडिग रूख की हो रही तारीफ

Jaipur : उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार ने कोविड काल में करीब 28 हजार कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती की थी। उसके बाद राज्य सरकार ने बीते 31 मार्च को इन सभी कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवायें समाप्त कर दी थी।

कोविड सहायकों के समर्थन में सांसद हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी लाल मीना भी विरोध-प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन सरकार का कहना है कि कोविड सहायकों को स्थाई करना संभव नहीं है। नियमों के तहत ही स्थाई किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Maharashtra में BJP के राहुल नार्वेकर बने स्पीकर, भाजपा को मिले 164 वोट वहीं शिवसेना को सिर्फ 107

 540 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pakistan ले रहा है चीन से 19 हजार करोड़ का कर्जा, इसके बदले देना होगा गिलगित-बाल्टिस्तान

Sun Jul 3 , 2022
Spread the lovePakistan : दिवालिया होने के कगार पर पहुंचा पाकिस्तान 19 हजार करोड़ रुपए कर्ज के बदले गिलगित और बाल्टिस्तान इलाकों को चीन के हवाले करने जा रहा है।अपनी खस्ताहाल होती आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए पाकिस्तान ने यह कदम उठाने की तैयारी कर ली है। भारत के […]

You May Like