CM योगी से मिले भोजपुरी स्टार पवन सिंह, फैंस बोले जियो शेर..

Spread the love

भोजपुरी के पावर स्टार अभिनेता और सिंगर पवन सिंह एक बार फिर से अपने काम पर जोशीले अंदाज में लौट चुके हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने बिहार के आरा कोर्ट में अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह को तलाक देने के लिए अर्जी दाखिल की थी. इसके बाद से अभिनेता का राजनेताओं से मिलना-जुलना लगा हुआ है. पिछले दिनों वे राज्यसभा के पूर्व सांसद रह चुके रविंद्र किशोर सिन्हा से मुलाकात की थी. उन्होंने सिन्हा के साथ 2 तस्वीरें शेयर की थी और अब उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुखिया यानी योगी आदित्यनाथ के साथ पिक्चर्स शेयर किए हैं.

पावर स्टार ने बीते दिन 15 मई को लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले हैं. यूपी सीएम के साथ तस्वीरें की हैं जिनमें वे योगी जी को बुके देते हुए देखे जा सकते हैं. पवन सिंह ने पिक्चर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदरणीय योगी महाराज जी का आशीर्वाद मिला और हमारी बन रही फिल्म स्वच्छ गंगा अभियान पर आधारित हर हर गंगे के विशेष को लेकर चर्चा हुई. साथ में हमारे बड़े भईया सैय्यद राजा विधायक सुशील सिंह जी पिंडरा, विधायक अवधेश सिंह जी, बड़े भईया बृजेश सिंह गुड्डू और मेरा छोटा भाई अमित सिंह..जय श्री राम’

योगी संग पवन को देख फैंस ने बताया कहा शेर
पावर स्टार की की इन तस्वीरों को देखते हुए उनके चाहने वाले काफी खुश और उत्साह से भरे हुए दिख रहे हैं. राहुल सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ‘भोजपुरी जय हो भोजपुरिया समाज हर हर महादेव हर हर गंगे आज बहुत खुशी हो रहा है कि हमारे भोजपुरी के श्री पवन भैया महाराज योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात हुई यह देख कर दिल गदगद हो गया जय हो भोजपुरी जय हो भोजपुरिया समाज हर हर महादेव..’ वहीं एक ने कोई कमेंट किया.. ‘जियो शेर जबरदस्त भैया’ तो किसी ने लिखा है, ‘बिहार के बाद अब यूपी हिलाने की कोशिश…’वहीं बहुत से लोग पहले सिन्हा और अब योगी के साथ गौर फरमाते हुए लिख रहे हैं पवन सिंह को हमेशा बीजेपी सरकार फुल सपोर्ट करती हैं.. जय श्रीराम..उनकी तस्वीरों को देख एक फैन ने लिखा, ‘दोनों शेर हैं एक यूपी का तो दूसरा बिहार का….’फैंस उन्हें किंग भैया करार दे रहे हैं और साथ ही नए गाने की डिमांड भी कर रहे हैं.

 399 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, सीनियर खिलाड़ी हुआ चोटिल..

Mon May 16 , 2022
Spread the loveटीम इंडिया का आगामी दौरा काफी व्यस्त है. अभी खिलाड़ी लगभग 2 महीने से आईपीएल में खेल रहे हैं. अगले महीने साउथ अफ्रीका से 5 मैचों की टी20 सीरीज घर में होनी है. फिर टीम को इंग्लैंड में जुलाई में एक टेस्ट मैच खेलना है. साउथ अफ्रीका के […]

You May Like