बहुप्रतीक्षित शो ‘रज्जो’ में दिग्गज भोजपुरी एक्ट्रेस Pakhi Hegde का दिखेगा नया अवतार, 22 अगस्त से होगा ऑन एयर

Spread the love

Pakhi Hegde : अमिताभ बच्चन, दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह सरीखे एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली सुपर हॉट एक्ट्रेस पाखी हेगड़े का भौकाल अब स्टार प्लस के बहुप्रतीक्षित टीवी शो ‘रज्जो’ में देखने को मिलेगा। लखनवी स्टोरी लाइन पर बेस्ड यह शो 22 अगस्त से ऑन एयर हो रहा है। इस शो के जरिए पहली बार पाखी का निगेटिव शेड्स दर्शकों के सामने होगा। इसके लिए पाखी उतनी ही उत्साहित हैं, जितना उनके फैंस उन्हें इस किरदार में देखने के लिए हैं।

SALAM BHOJPURIA: Nirahua and Pakhi with Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan

Pakhi Hegde के इस अपकमिंग टीवी शो ‘रज्जो’ को भावना व्यास ने लिखा है, जो इससे पहले सुपर हिट शो ‘अनुपमा’ की कहानी लिख चुकी हैं। बिट्स और बॉट्स मीडिया के बैनर से बने इस शो में पाखी के साथ सेलेस्टी बैरागी, राजवीर सिंह, उत्कर्ष जैसे लोग नजर आने वाले हैं। इसमें पाखी का किरदार मधू मालती का है, जो अपनी फैमली को लेकर अपसेट हैं। और यही ऑबसेसन उनके किरदार को निगेटिव शेड्स में लेकर जाने वाला होता है। इस का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

Pakhi Hegde
Pakhi Hegde

Pakhi Hegde के करियर की शुरुआत DD के चर्चित शो ‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’ से हुई –

वैसे Pakhi Hegde का टीवी से नाता नया नहीं है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही DD के चर्चित शो ‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’ से की थी। उसके बाद उन्होंने अधिकतर फिल्में की। उन्हें टीवी शो ‘अनुपमा’ के लिए भी एप्रोच किया गया था, लेकिन किसी कारणवश होल्ड हो गया था। मगर अब वे रज्जो कर रही हैं, जिसे स्टार प्लस पर 22 अगस्त यानी सोमवार से ऑन एयर किया जाना है।

‘रज्जो’ की कहानी एथलेटिक्स के लिए जुनून और पागलपन पर आधारित है, जिसमें आर्टिस्ट नजर आने वाले हैं। मुक्ता धोंन्ध इस शो को प्रोड्यूस कर रही हैं। शो को ललित मोहन डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘इश्कबाज’ और ‘बेहद’ जैसी पॉपुलर शोज डायरेक्ट कर चुके हैं। ऋषि गांधी सिनेमेटोग्राफर हैं और इसमें इंडस्ट्री के बेस्ट कास्ट और टेक्नीशियन जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें : Supreme Court ने AIFF के प्रशासक समिति को किया रद्द, कहा- भारत में होना चाहिए अंडर-17 विश्व कप

 872 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तेलुगु फिल्मों के मेगास्टार Chiranjeevi का आज है जन्मदिन, आइए जानते हैं सिनेमा से लेकर राजनीति तक कैसा रहा इनका सफर

Mon Aug 22 , 2022
Spread the loveIndra : the Tiger जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों में छा जाने वाले अभिनेता Chiranjeevi का आज है जन्मदिन। अपनी अदाकारी से साउथ इंडस्ट्री के फिल्मफेयर अवार्ड दस बार और नंदी पुरस्कार जीतने वाले चिरंजीवी 1987 में ऑस्कर समारोह में आमंत्रित होने वाले दक्षिण भारत के पहले […]

You May Like