Bholaa Teaser : अजय देवगन का एक्शन हीरो अवतार देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे, बेटी को बचाने निकला एक बाप!

Spread the love

अजय देवगन स्टारर फिल्म भोला का दूसरा टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर में अजय देवगन जबरदस्त एक्शन और बाइक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत में अजय कहते हैं कि जो बाप 10 साल में बेटी को एक गुड़िया नहीं दे पाया वो आज पूरी दुनिया देने की कोशिश कर रहा है। वहीं इस फिल्म में तब्बु का का भी जबरदस्त रोल है। तब्बु पुलिस वाली के किरदार में यह कहती हैं कि लोग वर्दी के पीछे इंसान को क्यों भूल जाते हैं? भोला के टीजर में आज फिर जीने की तमन्ना गाने को भी रिक्रिएट किया गया है। भोला को अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है।

दमदार एक्शन से भरपूर है टीजर

इस टीजर को देखकर यह तो साफ हो गया है कि अजय देवगन की ‘भोला’ में दमदार और एकदम ताबड़तोड एक्शन का भरपूर डोज है।  ‘भोला’ में अजय कैदी तो वहीं, तब्बू पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। अजय देवगन कई तरह के खूंखार विलेन से टकराते दिख रहे हैं। अब तक सामने आए सीन देखकर यह साफ है कि इस फिल्म में अजय देवगन के फैंस को खूब तालियां और सीटियां बजाने का मौका मिलेगा।

कब रिलीज होगी फिल्म

अजय देवगन की नई फिल्म ‘भोला’ की बात करें तो, यह एक पूर्व-अपराधी की कहानी कहता है जो जेल से छूटने के बाद पहली बार अपनी बेटी से मिलने का फैसला करता है और गंभीर परिस्थितियों में फंस जाता है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में तब्बू भी नजर आएंगी। अजय देवगन और तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल और शरद केलकर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स, टी-सीरीज फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वारियर पिक्च र्स द्वारा किया गया है। फिल्म 30 मार्च, 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। भोला को 3डी और आईमैक्स में देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Jio का रिकॉर्ड! 17 राज्‍यों के 50 शहरों में एक साथ लॉन्‍च किया 5G सर्विस, आपका शहर भी है शामिल? देखें लिस्‍ट

 245 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

2022 की ICC वनडे टीम ऑफ द ईयर में भारत का दबदबा, कई मेंस और विमेंस क्रिकेटर को मिली जगह

Tue Jan 24 , 2023
Spread the loveइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2022 की ICC मेंस और विमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। मेंस टीम में दो और विमेंस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मेंस […]

You May Like