Bhool Bhulaiyaa 2 कर रही जबरदस्त कमाई, जानें अब तक का कलेक्शन

Spread the love

 

पहले वीकएंड के आंकड़ों के हिसाब से साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर हिंदी सिनेमा के हीरो नंबर वन बने कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने सोमवार को वो कर दिखाया है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। कार्तिक आर्यन  और कियारा आडवाणी की इस फिल्‍म ने फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट न सिर्फ पास किया है, बल्‍क‍ि शानदार 10.75 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Image

यह आंकड़े जबरदस्‍त हैं, क्‍योंकि आम तौर पर किसी भी अच्‍छी फिल्‍म की कमाई में ओपनिंग डे के मुकाबले पहले सोमवार को 30-40 फीसदी की गिरावट देखी जाती है। लेकिन ‘भूल भुलैया 2’ की कमाई में महज 20 फीसदी की गिरावट आई है। ऐसे में अंदाजा यही है कि यह हॉरर-कॉमेडी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर बॉलिवुड के लिए कमाई के नए रिकॉर्ड  बनाने वाली है।

Image

‘भूल भुलैया 2’ ने पहले दिन शुक्रवार को 13.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी। दूसरे दिन शनिवार को फिल्‍म ने 18 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को फिल्‍म ने शानदार 23 करोड़ रुपये की कमाई की और अब सोमवार को 10.75 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। सोमवार की यह कमाई इसलिए भी मायने रखती है कि यह कामकाजी दिन था। बावजूद इसके फिल्‍म की कमाई में बहुत ज्‍यादा गिरावट नहीं है। इसका मतलब यही है कि दर्शक न सिर्फ फिल्‍म देखने के लिए थ‍िएटर्स पहुंच रहे हैं, बल्‍क‍ि इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। पांच दिनों में अब तक फिल्‍म की कुल कमाई 76 करोड़ रुपये हो गई है।

‘भूल भुलैया 2’ की कमाई का सबसे बड़ा हिस्‍सा बड़े शहरों से आ रहा है। इनमें मुंबई, दिल्‍ली, गुड़गांव, नोएडा, चंडीगढ़ और बेंगलुरु जैसे शहरों से सबसे तगड़ी कमाई हुई है। इन शहरों से ही 30 फीसदी बिजनस हुआ है। मल्‍टीप्‍लेक्‍स ऑडियंस को यह फिल्‍म ज्‍यादा पसंद आ रही है। थ‍िएटर्स ने लोगों को सिनेमाघर तक लाने के लिए टिकट की कीमतें भी कम की हैं।

रविवार को इस फिल्‍म ने 23 करोड़ रुपये कमाए थे, जो ‘सूर्यवंशी’ की पहले रविवार की 27 करोड़ रुपये की कमाई से थोड़ी कम है। सोमवार को भी यही हाल है। अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की फिल्‍म ने पहले सोमवार को थोड़ी ज्‍यादा कमाई की थी। ‘सूर्यवंशी’ ने लाइफटाइम 195 करोड़ रुपये कमाए थे।

Image

सोमवार की कमाई को देखकर साफ जाहिर है कि ‘भूल भुलैया 2’ ब्‍लॉकबस्‍टर साबित होने की राह पर है। पहले हफ्ते की कमाई का आंकड़ा यदि 90 करोड़ पार कर जाता है तो निश्‍च‍ित तौर पर फिल्‍म ब्‍लॉकबस्‍टर साबित होगी। ‘भूल भुलैया 2’ साल 2007 में आई इसी नाम की फिल्‍म का सीक्‍वल है। पिछली फिल्‍म में अक्षय कुमार के साथ शाइनी आहूजा, विद्या बालन और अमीषा पटेल थे।

इस बार कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी और तब्‍बू हैं। ‘भूल भुलैया 2’ की कमाई का एक बड़ा कारण यह भी है कि बॉक्‍स ऑफिस पर ‘केजीएफ 2’ को रिलीज हुए अब 40 दिन हो गए है। ज‍बकि शुक्रवार को ही रिलीज हुई ‘धाकड़’ समेत पिछली लगातार 7 हिंदी फिल्‍में टिकट ख‍िड़की पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं। ऐसे में सिनेमा देखने की चाह रखने वालों के लिए ‘भूल भुलैया 2’ एक फन और एंटरटेनिंग ऑप्‍शन है।

 421 total views,  1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चीनी हो जायेगी सस्ती, सरकार ने 1 जून से चीनी निर्यात पर लगाई रोक

Wed May 25 , 2022
Spread the love हाल ही में मोदी सरकार ने गेहूं के निर्यात पर बैन लगाया था। अब पिछले करीब 6 सालों में पहली बार मोदी सरकार चीनी के निर्यात पर भी बैन लगाने की तैयारी कर रही है। मोदी सरकार ये कदम बढ़ती कीमतों को काबू में करने के लिए […]

You May Like